Advertisment

CG JOB FAIR 2024: रायपुर में कल जॉब फेयर का आयोजन, युवाओं को इतनी सैलरी तक की मिल सकती है नौकरी

CG JOB FAIR 2024: राजधानी रायपुर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. युवा जल्द अप्लाई करें

author-image
Bansal news
CG JOB FAIR 2024: रायपुर में कल जॉब फेयर का आयोजन, युवाओं को इतनी सैलरी तक की मिल सकती है नौकरी

   हाइलाइट्स

  • बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का अवसर

  • शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में आयोजन

  • सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर का आयोजन

Advertisment

CG JOB FAIR 2024: राजधानी रायपुर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bhopal Master Plan 2031: भोपाल मास्टर प्लान को खारिज कर नया ड्राफ्ट तैयार करना कानूनी रूप से गलत! सिटीजन फोरम की ये मांग, जानें क्या कहता है एक्ट

4 मार्च 2024 (CG JOB FAIR 2024) को शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर (Job fair) का आयोजन किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 3 March History: आज के दिन ही इतिहास में क्रिकेट से जुडी 2 बड़ी घटनाएं बनी थी गवाह, जानिए आज का इतिहास

जॉब फेयर (CG JOB FAIR 2024) में निजी क्षेत्र के नियोजक हकशेड टेक्नोलॉजी, पटेल स्विच गेयर, एनआईआईटी, एल एंड टी फायनेसियल सर्विस, युनिवर्सिटी एवं इनवेस्टिव साफ्‌टवेयर सॉल्यूशन्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, डिसपेच ब्याय, डिलीवरी ब्वाय, सेल्स एवं मार्केटिंग ऑफिसर, फट लाईन मैनेजर, रिलेशनशीप मैनेजर, टेक्निशियन आदि के 300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी. इस जॉब फेयर में आने वाले इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें.

   शैक्षणिक योग्यता –

जॉब फेयर में 12वीं से स्नातक और आई.टी.आई उत्तीर्ण आवेदक जा सकते हैं.

   सैलेरी –

जॉब फेयर में ऊपर दिए पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10 से 40 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिल सकता है.

Advertisment

बता दें कि इस जॉब फेयर में शामिल होने वाले योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि और स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता और अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. 

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर (District Employment Office Raipur) में भी संपर्क कर सकते हैं.

employment job news CG news Chhattisgarh news chhattisgarh vacancy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें