Jindal Steel Plant Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिंदल स्टील प्लांट में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। देर रात ब्लास्ट फर्नेस-01 में काम कर रहे विजय बहादुर नामक कर्मचारी की भीषण गर्मी की चपेट (Jindal Steel Plant Accident) में आने से मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला था।
यह हादसा 3 मई की रात हुआ। हादसे के तुरंत बाद घायल कर्मचारी को जिंदल फर्स्टिस अस्पताल में भर्ती के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसों से नहीं लिया सबक
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी संयंत्र में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी लापरवाही के चलते एक और जान चली गई।
50 लाख मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल (Jindal Steel Plant Accident) के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने संयंत्र प्रबंधन से 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि यदि उचित मुआवजा नहीं दिया गया, तो आंदोलन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Panchayat Season 4: इस दिन रिलीज हो रही पंचायत 4, फुलेरा में दिखेगा बड़ा चुनावी घमासान
प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि संयंत्र में सुरक्षा उपायों की भारी कमी है और प्रशासन की लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ। उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ स्थायी नौकरी भी दी जाए।
ये खबर भी पढ़ें: NEET UG 2025: एग्जाम सेंटर पर चेकिंग; हाथ में बंधा धागा, ताबीज रुद्राक्ष माला उतरवाई, लोअर-टीशर्ट में पहुंचे छात्र