Jhiram Ghati Attack: रायपुर। झीरम घाटी (Jhiram Valley) नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने शनिवार को शहादत दिवस (Martyrdom Day) मनाया।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हमले में मारे गए अग्रिम पंक्ति के नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भावुक होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने केंद्र सरकार की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
भूपेश बघेल का आरोप- झीरम हमले की जांच अधूरी रही
मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम घाटी की इस त्रासदी को आज 12 साल पूरे हो गए हैं। “हमने अपनी पार्टी के सबसे अनुभवी, समर्पित और जमीनी नेताओं को खोया। आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक बार फिर दर्द ताजा हो गया है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि “केंद्र सरकार ने मामले की जांच ठीक ढंग से नहीं कराई। जिन लोगों ने आत्मसमर्पण किया था, उनसे कोर्ट के आदेश के बावजूद पूछताछ तक नहीं हुई। यह एनआईए (NIA – National Investigation Agency) की लापरवाही को दिखाता है।”
एनआईए जांच पर सवाल, मोदी सरकार पर निशाना
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2014 में चुनावी मंच से कहा था कि छह महीने के भीतर सबको जेल में डालेंगे। लेकिन 10 साल हो गए और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।”
उन्होंने यह भी कहा कि “जब राज्य में हमारी सरकार थी, हमने केंद्र से मामले की स्वतंत्र जांच की अनुमति मांगी थी, लेकिन हमें जांच की अनुमति नहीं दी गई। आजकल एजेंसियां केवल राजनीतिक विरोधियों पर कार्रवाई करने में व्यस्त हैं।”
कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
झीरम घाटी हमला 25 मई 2013 को हुआ था, जिसमें कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल (Nandkumar Patel), वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा (Mahendra Karma), विधायक उदय मुदलियार (Uday Mudaliyar) समेत कई नेता मारे गए थे। इस दर्दनाक घटना की याद में कांग्रेस हर साल 25 मई को शहादत दिवस मनाती है।
इस बार भी कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां पार्टी नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट में EWS आरक्षण पर सुनवाई: कोर्ट ने शासन से 4 हफ्ते में जवाब मांगा, याचिका में क्या कहा गया?