/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BHUPESH-KAH.jpg)
RAIPUR:छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी हमले को आज 9 साल पूरे हो गए हैं.प्रदेशभर में झीरम घटना में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.राजधानी रायपुर के राजीव भवन में शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी, और उनको याद किया.आपको बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा पर निकाली थी. जिस पर झीरम घाटी के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया था.और कांग्रेस नेताओं की हत्या कर दी थी.9 साल बाद भी घटना में शामिल आरोपी अब तक सामने नहीं आ पाए हैं.
WATCH VIDEO-
सीएम ने दी श्रृद्धांजलि-
सीएम ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ''हमारे दिवंगत नेताओं एवं जवानों की स्मृतियों को सहेजने, उनसे प्रेरणा लेने हेतु आज जगदलपुर में "झीरम घाटी शहीद स्मारक" का लोकार्पण किया। शहीदों के परिजनों के साथ हम सब हर सुख-दुःख में खड़े हैं। हमारे नेता हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका मार्गदर्शन बना हुआ है।''
हमारे दिवंगत नेताओं एवं जवानों की स्मृतियों को सहेजने, उनसे प्रेरणा लेने हेतु आज जगदलपुर में "झीरम घाटी शहीद स्मारक" का लोकार्पण किया।
शहीदों के परिजनों के साथ हम सब हर सुख-दुःख में खड़े हैं।
हमारे नेता हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका मार्गदर्शन बना हुआ है। #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवसpic.twitter.com/CYBm0AUGiQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2022
सीएम ने बताया षडयंत्र-
झीरम की घटना एक राजनीतिक आपराधिक षड्यंत्र था। #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवसpic.twitter.com/jI5at2Hetc
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2022
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें