Advertisment

जशपुर में सगे चाचा ने की 3 साल की भतीजी की निर्मम हत्या: बच्ची का सिर काटकर चूल्हे में रख दिया, पारिवारिक विवाद का मामला

CG Jashpur Murder Case: जशपुर में सगे चाचा ने 3 साल की भतीजी की निर्मम हत्या: बच्ची का सिर काटकर चूल्हे में रख दिया, पारिवारिक विवाद का मामला

author-image
Harsh Verma
CG Jashpur Murder Case

CG Jashpur Murder Case: छत्तीसगढ़ के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय रामप्रसाद नाग ने अपनी ही तीन साल की भतीजी खुशी नाग की हत्या कर दी। उसने बच्ची का सिर काटकर चूल्हे में रख दिया। यह वारदात सामने आने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

Advertisment

 यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 56 न्यायाधीश सिविल जज पद पर पदोन्नत: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी पदोन्नति, देखें सभी Judges के नाम

क्या है पूरा मामला?

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image परिवार में शोक की लहर[/caption]

जानकारी के अनुसार, रामप्रसाद नाग का अपने भाई राजाराम नाग से पुराना विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और आए दिन परिवार से झगड़ा करता था।

Advertisment

5 मार्च को जब बच्ची के पिता घर से बाहर गए हुए थे, तभी आरोपी ने धारदार हथियार से बच्ची का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद वह अपने अन्य बच्चों को भी ढूंढ रहा था, जिससे आशंका है कि वह उन्हें भी मारने की फिराक में था।

मां ने देखी बच्ची की दर्दनाक हालत

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image बच्ची खुशी नाग की पुरानी तस्वीर[/caption]

बच्ची की मां रीता नाग जब घर लौटी, तो उसने अपनी बेटी की लाश देखी और बदहवास हो गई। इसके बाद गांव में शोर मच गया और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।

Advertisment

बलि की आशंका को पुलिस ने किया खारिज

गांव के कुछ लोगों का मानना है कि रामप्रसाद नाग किसी तांत्रिक के संपर्क में था और बलि देने के लिए उकसाया गया था। लेकिन पुलिस ने इस दावे को गलत करार दिया है।

पुलिस का बयान

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई है[/caption]

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई है। उन्होंने बलि की बात को पूरी तरह नकार दिया और कहा कि गांव के कुछ अनपढ़ लोग अफवाह फैला रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह स्थानीय स्तर पर किसी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पारिवारिक एंगल से जांच जारी है।

 यह भी पढ़ें: CG स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश: 6 साल से नहीं हुआ चुनाव, हाईकोर्ट ने पूछाआदेश का पालन क्यों

Chhattisgarh Crime News CG Jashpur Murder Case जशपुर हत्या मामला Uncle Killed Niece Jashpur Family Dispute Murder Brutal Murder of Girl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें