CG News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) ने आज जशपुर (Jashpur) जिले के तपकरा (Tapkara) में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया। यह कदम तपकरा के 33 गांवों के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब किसानों (Farmers), छात्रों (Students) और आम नागरिकों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
14 जनवरी को हुई थी घोषणा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय ने 14 जनवरी को जशपुर प्रवास के दौरान तपकरा को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की थी। अब यह घोषणा जमीन पर उतर गई है। तहसील कार्यालय खुलने से राजस्व से जुड़े कार्य, प्रमाण पत्र, रजिस्ट्री जैसे कार्य लोगों को स्थानीय स्तर पर ही मिल पाएंगे।
नगर पंचायत और खेल स्टेडियम के लिए भी सौगात
मुख्यमंत्री साय ने तपकरा को नगर पंचायत बनाने का भी ऐलान किया। इसके अलावा खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। वहीं फरसाबहार (Farsabahar) में विश्राम गृह (Rest House) का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को सुविधा मिल सकेगी।
मोदी की गारंटी को तेजी से कर रहे हैं लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मोदी की गारंटी को तेजी से लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में पहली कैबिनेट में ही 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) से 70 लाख महिलाओं को हर माह 1,000 रुपये मिल रहे हैं। तेंदूपत्ता (Tendu Patta) संग्राहकों को प्रति बोरा 5,500 रुपये का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।
गांवों में खुलेंगे अटल डिजिटल सेवा केंद्र
गांवों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने के लिए अटल डिजिटल सेवा केंद्र (Atal Digital Seva Kendra) खोले जाएंगे। पंचायत दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में इसे शुरू करने की योजना बनाई गई है।
पंजीयन प्रक्रिया में नवाचार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजीयन प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए 10 नई क्रांतियां लाई गई हैं। इससे रजिस्ट्री में पारदर्शिता आएगी और लोगों का काम आसान होगा।
जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
विधायक गोमती साय (Gomti Sai) ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य में तेज विकास हो रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर रोहित व्यास (Rohit Vyas), जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, सरपंच सविता जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बाइक बोट स्कीम का सपना दिखाकर 2800 करोड़ की ठगी: गिरोह के किंगपिन संजय भाटी समेत तीन आरोपी रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े