Advertisment

Jashpur Rural Bank Branches: जशपुर जिले को 3 नए ग्रामीण बैंकों की सौगात, 44 हजार लोगों को होगा सीधा लाभ

CG Jashpur Rural Bank Branches News: जशपुर जिले के आरा, कुडे़केला और छिछली गांव में 3 नए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखाओं का CM विष्णुदेव साय ने वर्चुअली उद्घाटन किया। 44 हजार ग्रामीणों को अब बैंकिंग सुविधाएं गांव के पास मिलेंगी।

author-image
Shashank Kumar
CG Jashpur Rural Bank Branches News

CG Jashpur Rural Bank Branches News

CG Jashpur Rural Bank Branches News : जशपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के समग्र विकास के एजेंडा में स्वास्थ्य, शिक्षा और अधोसंरचना के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी है, ताकि ग्रामीण अंचलों के लोगों को वित्तीय सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।

Advertisment

इसी कड़ी में उन्होंने आज कैंप कार्यालय से वर्चुअली जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा, पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम कुडे़केला (घरजियाबथान) और बगीचा विकासखंड के ग्राम छिछली में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh State Rural Bank) की नई शाखाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बैंक के 12वें वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन भी किया।

[caption id="attachment_875168" align="alignnone" width="1171"]CG Jashpur Rural Bank Branches News ग्रामीणों को वर्चुअली संबोधित करते हुए CM[/caption]

44 हजार ग्रामीण होंगे लाभान्वित

लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रामीणों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि तीनों नई शाखाओं से 23 ग्राम पंचायतों और 48 आश्रित ग्रामों के लगभग 44 हजार ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। अब किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को बैंकिंग कार्यों (Banking Services in Villages) के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

Advertisment

इससे (Jashpur Rural Bank) समय और धन दोनों की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के सभी दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं और बैंकों से समन्वय कर नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई जा रही है।

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र ने बदली तस्वीर

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जिले की 268 पंचायतों में शुरू किए गए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (Atal Digital Seva Kendra) के माध्यम से ग्रामीणों को गांव में ही वित्तीय सेवाएं (Rural Financial Services) उपलब्ध हो रही हैं। अब तक इन केंद्रों से लगभग 15 करोड़ रुपए का लेनदेन हो चुका है। आगामी पंचायत दिवस पर सभी पंचायतों में ऐसे केंद्र शुरू करने की योजना है।

[caption id="attachment_875169" align="alignnone" width="1121"]CG Jashpur Rural Bank Branches News अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू करने की योजना[/caption]

Advertisment

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जताया आभार

इस अवसर पर ग्राम आरा, कुडे़केला और छिछली के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक रायमुनी भगत ने कहा कि ग्रामीण बैंक खुलने से नागरिकों को सरकारी योजनाओं (Government Schemes through Banks) और हितग्राही योजनाओं का लाभ सीधे बैंक के माध्यम से मिलेगा।

विधायक गोमती साय ने प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत बैंकिंग जागरूकता और सुविधा के विस्तार की सराहना की। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने भी इस पहल को ग्रामीण विकास में अहम बताया।

जिले में 30 हुई ग्रामीण बैंक शाखाएं

3 नए ग्रामीण बैंक शाखाओं (Jashpur Rural Bank) के उद्घाटन के बाद अब जशपुर जिले में कुल 30 ग्रामीण बैंक (Rural Bank Branches) सक्रिय हो गए हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत सदस्य, सीईओ अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोड़ा समेत कई अधिकारी और ग्रामीण वर्चुअली उपस्थित रहे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:    Fake MBBS Doctor Raipur: मुन्ना भाई MBBS का खुलासा, रायपुर में 7 साल तक बिना रजिस्ट्रेशन करता रहा सरकारी डॉक्टर का काम

FAQs

Q1. जशपुर जिले में किन स्थानों पर नए ग्रामीण बैंक खोले गए हैं?

उत्तर. नए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh State Rural Bank) की शाखाएं ग्राम आरा (जशपुर विकासखंड), ग्राम कुडे़केला (पत्थलगांव विकासखंड) और ग्राम छिछली (बगीचा विकासखंड) में खोली गई हैं।

Q2. इन नए बैंकों से कितने लोगों को लाभ होगा?

उत्तर. तीनों शाखाओं से 23 ग्राम पंचायतों और 48 आश्रित ग्रामों के लगभग 44 हजार ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।

Q3. ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं बढ़ाने का उद्देश्य क्या है?

उत्तर. उद्देश्य है कि किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को बैंकिंग कार्यों के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े और उन्हें सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ सीधे बैंक से मिले।

Q4. अटल डिजिटल सुविधा केंद्र क्या है और इससे क्या फायदा है?

उत्तर. अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (Atal Digital Seva Kendra) पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। जशपुर जिले में अब तक 268 पंचायतों में ऐसे केंद्र हैं, जिनसे लगभग 15 करोड़ रुपये का लेनदेन हो चुका है।

Q5. नए बैंक खुलने के बाद जिले में कुल कितनी शाखाएं हो गई हैं?

उत्तर. नए 3 ग्रामीण बैंक खुलने के बाद जशपुर जिले में अब कुल 30 ग्रामीण बैंक शाखाएं सक्रिय हो गई हैं।

Q6. क्या इन बैंकों से सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा?

उत्तर. हां, इन बैंकों के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), पेंशन, सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को आसानी से मिलेगा।

ये भी पढ़ें:   CG Fertilizer Crisis News: ₹1200 करोड़ का कर्ज लेकर खेती, खाद संकट से किसान परेशान

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG news vishnudev sai Jashpur rural bank branches Chhattisgarh State Rural Bank banking services in villages Atal Digital Seva Kendra financial services rural Chhattisgarh new bank branches Jashpur CG Jashpur Rural Bank Branches News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें