Advertisment

CG JASHPUR NEWS: जिले में हाथियों का कहर,हो रहा भारी जान-माल का नुकसान

CG JASHPUR NEWS: जिले में हाथियों का कहर,हो रहा भारी जान-माल का नुकसान

author-image
Bansal News
CG JASHPUR NEWS: जिले में हाथियों का कहर,हो रहा भारी जान-माल का नुकसान

JASHPUR : छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में हाथियों का कहर बरपाया है। दरअसल पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझार के चिमटापानी गांव के बंशीपुर में उस वक़्त एक बुजुर्ग की जान आफ़त में पड़ गयी जब आज सुबह भोर के समय सरगुजा क्षेत्र से एक दंतैल हाथी ने घर मे सो रहे बुजुर्ग के घर को तोड़ कर 65 वर्षीय बुजुर्ग को बुरी तरह से कुचल दिया आपको बता दे परिजनों और गाँव वालों के मदद इस बुजुर्ग व्यक्ति को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा घयाल बुजुर्ग का ईलाज जारी है

Advertisment

ग्रामीणों में ड़र का माहौल

वही एक ओर हाथियों का आतंक जशपुर जिले में बरकरार है हाथियों द्वारा ग्रामीणों के घरों फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है दंतैल हाथी के आने गाँव वालों में डर का माहौल बना हुआ है वन विभाग का अमला गाँव वालों को हाथियों से दूर रहने को लेकर सचेंत कर रहा है साथ ही साथ वन हमला दंतैल हाथी पर अपनी नजर बनाए रखा है

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें