Advertisment

जशपुर में झाड़ियों में मिला नवजात: थाने पहुंची नाबालिग ने पुलिस को बताई खौफनाक कहानी, सभी हो गए हैरान

CG Minor Rape Case: जशपुर जिले में एक भीषण यौन शोषण का मामला सामने आया है, जहाँ एक 26 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग लड़की का तीन साल तक दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने सात महीने की एक बच्ची को जन्म दिया,

author-image
Sanjeet Kumar
CG Minor Rape Case

CG Minor Rape Case

CG Minor Rape Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक भीषण यौन शोषण का मामला सामने आया है, जहाँ एक 26 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग लड़की का तीन साल तक दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता गर्भवती (CG Minor Rape Case) हो गई और उसने सात महीने की एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन डर के कारण उसने नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया। बाद में नवजात की मौत हो गई।

Advertisment

जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में नवजात (CG Minor Rape Case) की रोने की आवाज सुनी और पास जाकर देखा तो एक बच्‍ची खून से सनी हुई रो रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसे अस्‍पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में एक नाबालिग सीधे थाने पहुंच गई और पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस नाबालिग की घटना सुनकर हैरान रह गई। हालांकि पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

31 मार्च को नदी किनारे मिला था नवजात

जानकारी के अनुसार 31 मार्च को जशपुर जिले के बगीचा थाना (CG Minor Rape Case) क्षेत्र के राजपुरी नदी के किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली। राहगीरों ने रोने की आवाज सुनकर उसे देखा, जहाँ बच्ची खून से लथपथ पड़ी थी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची और बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाने पहुंचकर पीड़िता ने किया खुलासा

इस घटना के बाद जब एक नाबालिग थाने पहुंची तो पुलिस (CG Minor Rape Case) भी उसे देखकर दंग रह गई। जबकि नवजात किसका है, इसकी जांच पुलिस कर रही थी। तभी पुलिस को थाने पहुंचकर नाबालिग ने पूरी जानकारी दे दी। नाबालिग लड़की ने बगीचा थाने उसने बताया कि डुमरटोली का रहने वाला 26 वर्षीय रितेश तिग्गा उसका पिछले तीन साल से यौन शोषण कर रहा था। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और सात महीने की बच्ची को जन्म दिया।

Advertisment

डर के कारण झाडियों में झाड़ियों में फेंका

इस मामले में जब पुलिस ने पूछा की उसने पहले पुलिस (CG Minor Rape Case) को क्‍यों नहीं बताया। इस पर उसने बताया कि लोक लाज के कारण वह पुलिस तक नहीं पहुंच पाई। नवजात को जन्‍म देने के बाद उसे झाड़ियों में तो फेंक दिया, लेकिन वह आगे और कुछ ज्‍यादा सहन नहीं करना चाहती थी। इससे हिम्‍मत दिखाकर नाबालिग ने थाने पहुंचकर पूरी कहानी बता दी।

ये खबर भी पढ़ें: धनवर्षा केस में एक और नया खुलासा: तंत्र क्रिया के नाम पर लड़कियों का उत्पीड़न! आर्टिकल, मीडिया’ कोड वर्ड में करते थे बात

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्‍ट

बगीचा थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि नाबालिग (CG Minor Rape Case) की शिकायत पर आरोपी रितेश तिग्गा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है और पीड़िता को कानूनी सहायता दी जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Lecturer Dismissed: 2 से ज्‍यादा बच्‍चे होने पर व्‍याख्‍याता बर्खास्‍त, सरकार ने नियम रद्द किया, फिर भी चली गई नौकरी

minor raped CG Jashpur Newborn found CG Minor Raped Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें