हाइलाइट्स
सूने घर से धान लेकर गया था पति
अंधे कत्ल का 15 दिन में खुलासा
पत्नी ने ही की थी पति की हत्या
CG Murder Mystery Solved: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने घर में रखी धान बेचकर शराब पी गया। यह बात पत्नी को इतनी नागवार गुजरी की उसने पति की डंडे से पीट पीटकर हत्या (CG Murder Mystery Solved) कर दी। इसका खुलासा जशपुर पुलिस ने 15 दिन के बाद किया।
एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने इस अंधे कत्ल का खुलासा (CG Murder Mystery Solved) किया है। उन्होंने जानकारी दी कि बड़ा कोरंजा निवासी 52 वर्षीय मृतक बीरबल टोप्पो शराब का नशा करता था. 16 मार्च को बीरबल ने घर में रखी धान बेचकर शराब पी गया। इसके बाद बड़ा कोरंजा स्थित घर में बीरबल की लाश मिली थी. इस घटना की शिकायत स्वदप मिंज ने पुलिस से की थी.
पत्नी को बिना बताए बेच दी थी धान
पुलिस ने स्वदप मिंज की शिकायत पर मर्ग (CG Murder Mystery Solved) कायम कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इसी के साथ ही मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की, जब पत्नी सुसैना मिंज पर पुलिस को शक हुआ तो उससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की।
इस पर पत्नी ने पूरी घटना बता दी। आरोपी पत्नी सुसैना मिंज उम्र 50 वर्ष ने पुलिस को बताया कि उसके घर में धान रखी हुई थी। जिसे मृतक बीरबल टोप्पो ने पत्नी की चोरी से बेचकर उससे मिले रुपए से शराब पी ली।
ये खबर भी पढ़ें: Kumbh Weekly Horoscope: इस सप्ताह दुर्घटनाओं से रहना होगा सावधान, 24-25-26 मार्च को क्यों रहना है सतर्क
गुस्साई पत्नी ने कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि जिस समय मृतक (CG Murder Mystery Solved) ने उसके घर से धान बेचने के लिए पत्नी की चोरी से निकाली उस समय महिला सुसैना मिंज मजदूरी करने के लिए गई थी। जब वह मजदूरी से घर वापस लौटी तो घर के अंदर से धान गायब मिला और पति गांव में नशे की हालत में मिला।
इस पर गुस्साई पत्नी ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। उससे इतना पीटा की उसकी मौत (CG Murder Mystery Solved) हो गई। इसके बाद उसकी लाश घर में मिली थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी सुसैना मिंज को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़े: UP Murder Suicide Case: पहले पिता ने चार बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगा ली फांसी, घटना से दहला शाहजहांपुर