Advertisment

जशपुर लाउडस्‍पीकर विवाद: कांग्रेस नेता ने मंदिर का स्‍पीकर बंद कराया, विरोध में आज बगीचा की दुकानें नहीं खुलीं

Chhattisgarh Jashpur Durga Mandir Loudspeaker Controversy Protest Update; मंदिर का लाउडस्पीकर बंद कराने पर विरोध, कांग्रेस नेता ने बंद कराया था लाउडस्पीकर

author-image
Sanjeet Kumar
CG Loudspeaker Controversy

CG Loudspeaker Controversy

CG Loudspeaker Controversy: छत्‍तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस नेता ने मंदिर का लाउडस्‍पीकर ही बंद करा दिया। इसके विरोध में आज 7 जनवरी दिन मंगलवार को बगीचा बंद किया गया है। इस बंद का समर्थन व्‍यापारी संगठनों ने भी किया है। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज भी समर्थन में आ गया है।

Advertisment

जशपुर के बगीचा में मंदिर में लाउडस्‍पीकर (CG Loudspeaker Controversy) बंद कराने के मामले में अब विरोध शुरू हो गया है। यह घटना 4 जनवरी से पहले की है। आरोपी नासिर अली को पुलिस ने पहले ही अरेस्‍ट कर लिया है। लेकिन धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में आज बंद का ऐलान किया गया है।

मुस्लिम समाज ने निंदा प्रस्‍ताव किया पास

बगीचा में मंदिर में बज रहे लाउडस्‍पीकर को बंद (CG Loudspeaker Controversy) कराने के लिए कांग्रेस नेता नासिर अली पहुंचा। उसने मंदिर के पुजारी से बदतमीजी की। इसके बाद लाउडस्‍पीकर बंद कराया। इतना ही नहीं पुजारी के साथ अभद्र व्‍यवहार भी किया। इस घटना की शिकायत पुजारी ने थाने में की। शिकायत के बाद मामला न भड़के, पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई की और आरोपी नासिर अली को अरेस्‍ट कर लिया। आरोपी जेल में है। इस घटना के बाद मुस्लिम समाज ने निंदा प्रस्‍ताव पारित कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: दो दिन बाद बुध का शनि से मिलन, वृश्चिक, कर्क और मीन के लिए क्या हैं संकेत

Advertisment

घटना के विरोध मौन रैली और सभा

इस घटना के विरोध में आज बगीचा बंद (CG Loudspeaker Controversy) किया गया। वहीं व्‍यापारी संगठनों और मुस्लिम समाज ने समर्थन दिया है। इसका असर भी नगर में दिख रहा है। मुस्लिम समाज ने निंदा प्रस्‍ताव पारित किया है। घटना के विरोध में मौन रैली भी निकाली गई और आमसभा का आयोजन भी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC दे रहा है सस्ते में केरल घूमने का मौका: 5 रातें और 6 दिनों की पैसा वसूल होगी आपकी ट्रिप, आज ही बुक करें टूर पैकेज

Jashpur Durga Mandir Jashpur Loudspeaker Controversy CG Congress Nasir Ali
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें