Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अब सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि हजारों गरीब परिवारों के सपनों का सहारा बन रही है। इस कड़ी में जशपुर जिले (Jashpur District) के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम दोकड़ा (Dokra Village) में आयोजित कार्यक्रम में एक गरीब परिवार को उसका सपनों का आशियाना सौंपा गया।
मुख्यमंत्री ने खुद सौंपी चाबी, हितग्राही के चेहरे पर आई मुस्कान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने हितग्राही संतु चक्रेस (Santu Chakres) को उनके नवनिर्मित पक्के मकान की चाबी सौंपते हुए गृह प्रवेश करवाया। इस दौरान उन्होंने संतु और उनके परिवार से बातचीत कर उनकी पुरानी जीवन स्थितियों को जाना।
संतु ने भावुक होते हुए कहा, “पहले हमारा घर कच्चा था, बारिश और गर्मी में बहुत परेशानी होती थी। अब पक्का घर मिलने से राहत और सम्मान दोनों मिला है।”
जन योजनाएं अब बन रही हैं जमीनी बदलाव की वजह
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मंच से स्पष्ट किया कि सरकार की कोशिश सिर्फ योजनाएं बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका सही क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना असली उद्देश्य है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का हर गरीब परिवार पक्के घर में सुरक्षित और गरिमामय जीवन जिए।”
योजना के पारदर्शी क्रियान्वयन की हुई सराहना
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने योजना की पारदर्शिता और ईमानदारी से क्रियान्वयन की सराहना की। यह आयोजन साबित करता है कि जब योजना नीति, नीयत और नियमन के साथ लागू होती है, तो उसका असर सीधे आम आदमी के जीवन पर पड़ता है।
राज्यभर में हजारों परिवारों को मिला लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक हजारों गरीब परिवारों (Thousands of Poor Families) को पक्के घर मिल चुके हैं। दोकड़ा गांव का यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक भरोसे का प्रतीक है कि शासन और प्रशासन जब साथ काम करते हैं, तो परिवर्तन संभव है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में तेज आंधी-बारिश: बिजली गिरने की चेतावनी, 11 जिलों में ऑरेंज और 12 में येलो अलर्ट जारी