Jashpur Ganja Seized: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। बगीचा थाना क्षेत्र के कुहापानी गांव में एक कार (Car) हादसे के बाद पुलिस ने उसमें से भारी मात्रा में गांजा (Ganja) बरामद किया।
हादसे के बाद तस्कर घायल अवस्था में झाड़ियों में छिप गया था, जिसे पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के GGU में जबरन नमाज पढ़वाने पर कार्रवाई: SSP ने दिए FIR के आदेश, NSS प्रभारी समेत अन्य पर केस दर्ज
पुलिस पेट्रोलिंग देखकर घबराया तस्कर
24 अप्रैल की रात बगीचा पुलिस को सूचना मिली थी कि मुख्य सड़क पर एक मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) कार (CG12BQ1606) दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें पीले टेप से लिपटे हुए 183 पैकेट गांजे के मिले। गाड़ी में ड्राइवर नहीं था, लेकिन सीट पर खून के धब्बे दिखाई दिए, जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि ड्राइवर घायल हो चुका है।
झाड़ियों में कराहते मिला आरोपी
स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति जंगल की ओर भाग गया था। तीन टीमों के साथ सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया गया।
रात लगभग 3 बजे झाड़ियों से कराहने की आवाज सुनाई दी, जहां से घायल तस्कर राशिद अहमद (Rashid Ahmad) को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह ओडिशा (Odisha) के राउरकेला (Rourkela) का रहने वाला है और गांजा लेकर अंबिकापुर (Ambikapur) जा रहा था।
फर्जी नंबर प्लेट भी मिली
पुलिस जांच में सामने आया कि कार पर लगी CG12BQ1606 नंबर प्लेट असली नहीं थी। असली गाड़ी कोरबा (Korba) में मिली, जबकि एक और नंबर प्लेट OD16L9339 भी बरामद हुई, जो ओडिशा के संबलपुर (Sambalpur) से रजिस्टर्ड थी। यानी तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का सहारा लिया था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी राशिद अहमद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसके कब्जे से कुल 1 क्विंटल 83 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है।
कार और दोनों फर्जी नंबर प्लेट भी पुलिस ने जब्त कर ली हैं। घायल आरोपी का इलाज शासकीय अस्पताल बगीचा (Bagicha) में चल रहा है।
एसएसपी ने दी जानकारी
जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह (SSP Shashi Mohan Singh) ने बताया कि “ऑपरेशन आघात” (Operation Aghat) के तहत जिले में नशा और अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।
इस वर्ष पुलिस अब तक 572 किलो गांजा और 14,000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त कर चुकी है। यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: CGMSC Scam: EOW ने दाखिल की 18 हजार पन्नों की चार्जशीट, छह आरोपी भेजे गए जेल, जानें क्या है यह घोटाला?