रिपोर्ट: श्यामलाल चौहान, जशपुर
CG BJP Leader Pratibha Singh: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीजेपी नेता ने एक सार्वजनकि कार्यक्रम में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण दे दिया था। इससे सोहार्द बिगड़ सकता है। बीजेपी नेत्री प्रतिभा सिंह (CG BJP Leader Pratibha Singh) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके विरोध में शिकायत के बाद जिले के बगीचा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने प्रतिभा सिंह के खिलाफ BNS की धारा 196 (1-ख), 299, 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जशपुर: भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, 7 जनवरी को सभा में की थी आपत्ति जनकर टिप्पणी#Jashpur #PratibhaSingh #FIR #Hinduorganization #cgnews pic.twitter.com/qz1iqOI9Sy
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 13, 2025
बता दें कि पहले जिले के ग्राम बगीचा में दुर्गा मंदिर पर लाउडस्पीकर को नासिर अली ने बंद कराया था। जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। वहीं इसका विरोध हिन्दू संगठनों ने रैली निकाल और आमसभा आयोजित कर किया। इसी सभा में बीजेपी नेत्री (CG BJP Leader Pratibha Singh) ने विशेष समुदाय के खिलाफ एक भड़काऊ भाषण दिया।
अब फिर मामले ने पकड़ा तूल
बीजेपी नेत्री ने अपने भाषण में जशपुर (CG BJP Leader Pratibha Singh) के एक मोहल्ले को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी थी, उन्होंने उस मोहल्ले को मिनी पाकिस्तान कह डाला था। इसके विरोध में जशपुर के सरवर अली (उम्र 42 वर्ष) ने बगीचा थाना में लिखित शिकायत की। इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला न बढ़े, इसको लेकर बीजेपी नेत्री पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये खबर भी पढ़ें: कोरबा में श्रममंत्री को घेरा: लखनलाल देवांगन बोले- ज्यादा बात करोगे तो फिकवा देंगे, महिलाओं का जवाब सुन तिलमिलाए माननीय
7 जनवरी को किया था बगीचा बंद का आह्वान
CG Loudspeaker Controversy: छत्तीसगढ़ के जशपुर (CG BJP Leader Pratibha Singh) जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस नेता ने मंदिर का लाउडस्पीकर ही बंद करा दिया। इसके विरोध में आज 7 जनवरी दिन मंगलवार को बगीचा बंद किया गया है। इस बंद का समर्थन व्यापारी संगठनों ने भी किया है। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज भी समर्थन में आ गया है।
जशपुर के बगीचा में मंदिर में लाउडस्पीकर (CG Loudspeaker Controversy) बंद कराने के मामले में अब विरोध शुरू हो गया है। यह घटना 4 जनवरी से पहले की है। आरोपी नासिर अली को पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया है। लेकिन धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में आज बंद का ऐलान किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: JIO Plan: JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, मकर संक्रांति पर मुकेश अंबानी का तोहफा, आज रीचार्ज करने पर 72 दिन तक चलेगा प्लान