Advertisment

CG Employee Dismissed: बलरामपुर में 10 साल से कर रहे थे नौकरी, 3 फर्जी कर्मचारियों को किया बर्खास्‍त

Chhattisgarh Balrampur Janpad Panchayat Employee Job Fraud Case; छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर जनपद पंचायत कार्यालय में फर्जी नियुक्ति के जरिए नौकरी कर रहे तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Employee Job Fraud

CG Employee Job Fraud

CG Employee Job Fraud: छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर जनपद पंचायत कार्यालय में फर्जी (CG Employee Job Fraud) नियुक्ति के जरिए नौकरी कर रहे तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये सभी कर्मचारी पिछले 10 सालों से बिना वैध प्रक्रिया के पदस्थ थे, और इतने लंबे समय से उन्हें वेतन का भुगतान भी किया जा रहा था।

Advertisment

इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक RTI कार्यकर्ता ने बलरामपुर कलेक्टर से शिकायत की। शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की और तथ्यों की पुष्टि होने पर तीनों कर्मचारियों को पद से हटा दिया गया।

नियमों विरुद्ध की गई भर्ती

जांच रिपोर्ट के आधार पर बलरामपुर कलेक्टर ने नियम विरुद्ध भर्ती पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की और तीनों कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया। यह मामला अब जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Balrampur Employee Job Fraud

ये खबर भी पढ़ें: बलरामपुर में सीमांकन के दौरान पटवारी से मारपीट: कब्जाधारियों ने जातिसूचक गालियां दी और पत्थर से किया हमला, 2 गिरफ्तार

Advertisment

नियमों को ताक पर रखकर की थी भर्ती

जानकारी के मुताबिक, इन कर्मचारियों की नियुक्ति (CG Employee Job Fraud) किसी वैध चयन प्रक्रिया या सरकारी अनुमति के बिना की गई थी। स्थानीय स्तर पर नियमों को दरकिनार कर के इन्हें जनपद कार्यालय में नियुक्त किया गया था, और लगातार वेतन भी दिया जा रहा था।

अब आगे की जांच की तैयारी

प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि इस फर्जी भर्ती में और कौन-कौन लोग शामिल थे, और वेतन स्वीकृति की जिम्मेदारी किन अधिकारियों पर थी। संभावना जताई जा रही है कि आगे और भी जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Giroud Ret Khadan Controversy: धमतरी में रेत खदान बंद कराने की मांग, आक्रोशित ग्रामीण CM हाउस घेराव के लिए रवाना

Advertisment
balrampur news CG Janpad Panchayat Job Fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें