/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-25.webp)
Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले में शिक्षा विभाग ने एक गंभीर लापरवाही पर सख्त कदम उठाया है। डोंगाकोहरौद (Dongakohraud) स्थित ज्योतिबा राव फुले आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल (Jyotiba Rao Phule Atmanand Hindi Medium School) के प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर (Kunj Kishore) को पद से हटा दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने आदेश जारी कर उन्हें शासकीय हाई स्कूल भुईगांव (Government High School Bhuigaon) में व्याख्याता (Lecturer) के पद पर पदस्थ कर दिया है। यह कार्रवाई छात्राओं से कक्षा की पुताई कराने और यूनिफॉर्म (Uniform) के नाम पर वसूली के आरोपों की पुष्टि के बाद की गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से खुला मामला
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/16/c5059ea7-03ed-4a20-9c97-cd301373b6a71760592455112_1760594529.jpg)
पूरा मामला तब सामने आया जब 15 अक्टूबर को एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में छात्र-छात्राएं हाथों में पेंट ब्रश और रंग की बाल्टियां लेकर कक्षा की दीवारों पर पुताई करते नजर आ रहे थे। यह दृश्य देखकर अभिभावकों और आम लोगों में आक्रोश फैल गया।
वीडियो वायरल होते ही जिला कलेक्टर (District Collector) ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच के आदेश जारी किए। जांच के लिए बीईओ (BEO) और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की गई।
जांच में खुली धमकी और अवैध वसूली की पोल
जांच रिपोर्ट में पाया गया कि प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर ने छात्रों को धमकी दी थी कि यदि वे पुताई नहीं करेंगे, तो 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Board Exam) में उन्हें कम प्रैक्टिकल नंबर (Practical Marks) दिए जाएंगे। इसके साथ ही यूनिफॉर्म खरीदने के नाम पर बच्चों से जबरन पैसे वसूले गए थे।
रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि यह कार्रवाई छात्रों पर दबाव बनाकर कराई गई थी, जिससे शिक्षा के माहौल पर नकारात्मक असर पड़ा।
डीईओ ने की कार्रवाई, डीपीआई को भेजा प्रस्ताव
जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी गई, जिसके बाद कलेक्टर की अनुशंसा पर डीईओ ने कुंज किशोर को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाने का आदेश दिया। आगे की विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) के लिए मामला डीपीआई (DPI) को भेजा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में छात्र-छात्राओं से गैर-शैक्षणिक कार्य नहीं कराया जा सकता। यह शिक्षा के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: रायपुर में थार गाड़ी से मिली सड़ी-गली लाश: 15 दिन पहले एक्सीडेंट हुई थी ये कार, अब शव मिलने में मचा हड़कंप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें