Advertisment

जांजगीर-चांपा में फिर रफ्तार का कहर: ट्यूशन जा रहे दो युवकों को केप्सूल वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, भड़का आक्रोश

Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर-चांपा में फिर रफ्तार का कहर, ट्यूशन जा रहे दो युवकों को केप्सूल वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, भड़का आक्रोश

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जांजगीर-बिलासपुर (Janjgir-Bilaspur) मुख्य मार्ग पर स्थित नरियरा गांव (Nariyara Village) के पास एक तेज रफ्तार केप्सूल वाहन (Capsule Vehicle) ने बाइक (Bike) सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

Advertisment

दोनों युवक ट्यूशन (Tuition) पढ़ने के लिए निकले थे। हादसा इतना भयानक था कि बाइक पर सवार अतुल कुमार साहू (Atul Kumar Sahu) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया चक्काजाम

घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम (Road Block) लगा दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा (Compensation) और एक सदस्य को सरकारी नौकरी (Government Job) दी जाए।
सूचना मिलते ही मुलमुला थाना (Mulmula Police Station) की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। लंबे समय तक सड़क जाम रहने से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

जिंदल पावर प्लांट के वाहन से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना में शामिल केप्सूल वाहन जिंदल पावर प्लांट (Jindal Power Plant) का बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक (Driver) वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

घायल युवक को बिलासपुर रेफर किया गया

हादसे में घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बाद में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर (Bilaspur) रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगा ‘हाफ बिजली बिल योजना’ का दायरा: 200 यूनिट तक आधा बिल देने की तैयारी में सरकार, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें