/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Janjgir-Champa-Gambling-Kand.webp)
Janjgir Champa Gambling Kand
हाइलाइट्स
- रमन नगर में देर रात छापा
- छह पटवारी और अध्यक्ष गिरफ्तार
- 20 लाख का सामान जब्त
Janjgir Champa Gambling Kand : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग के कई कर्मचारियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली पुलिस ने रमन नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे सहित छह पटवारियों और एक निजी ऑपरेटर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई देर रात की गई, जब घर के अंदर बंद कमरे में सभी लोग ताश की बाजी में लीन थे।
बंद कमरे में चल रहा था जुए का फड़
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रवि राठौर के घर के अंदर जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम बनाकर छापेमारी की। जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खोला, अंदर से ताश के पत्ते, नकद रकम और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुए। मौके से आठ लोग गिरफ्तार किए गए जिनमें ज्योतिष कुमार सार्वे, हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और निजी ऑपरेटर हरीश सिंह शामिल हैं।
20 लाख रुपए का माल जब्त
पुलिस ने मौके से 40,200 रुपए नकद, 52 ताश की पत्तियां, 6 मोबाइल फोन, 2 कारें, 2 स्कूटी और अन्य सामान जब्त किया है। जब्त किए गए सभी वस्तुओं की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
इस पूरे मामले ने जिला प्रशासन और राजस्व विभाग में हलचल मचा दी है। जुआ में सरकारी पदाधिकारी और कर्मचारी पकड़े जाने के बाद विभागीय जांच की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जिला कलेक्टर ने इस घटना की रिपोर्ट तलब की है और कहा है कि दोषी पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कहा- कानून सबके लिए बराबर
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई और किसी भी व्यक्ति को उसके पद या प्रभाव के कारण छूट नहीं दी गई। “कानून सबके लिए समान है,” पुलिस अधिकारी ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे मामलों में आगे भी सख्ती जारी रहेगी ताकि शहर में अवैध जुआ-सट्टे की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
ये भी पढ़ें: बलरामपुर में चौकी के सामने नशे में धुत ASI और आरक्षक की पिटाई, Video Viral
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें