/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Congress-MLA-Fraud-Case.webp)
CG Congress MLA Fraud Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस पार्टी के विधायक बालेश्वर साहू (Baleshwar Sahu) पर धोखाधड़ी (Fraud) के गंभीर आरोप लगे हैं। यह मामला तब का है जब वे बम्हनीडीह सहकारी समिति (Bamhnidih Cooperative Society) में प्रबंधक (Manager) के पद पर कार्यरत थे।
चांपा पुलिस ने विधायक साहू के खिलाफ आईपीसी की धाराएं 420 (धोखाधड़ी), 468 (कूटरचना), 267 और 34 (साजिश में शामिल अन्य व्यक्ति) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की है। साथ ही आरोपी गौतम राठौर (Gautam Rathore) का भी नाम मामले में शामिल है।
शिकायतकर्ता ने लगाए यह आरोप
इस मामले की शिकायत राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) नामक किसान ने की है। उनका आरोप है कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच जब बालेश्वर साहू प्रबंधक थे, तब उन्होंने 50 एकड़ जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Loan) के नाम पर धोखे से एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में खाता खुलवाया।
प्रार्थी, उसकी पत्नी और मां का ब्लैंक चेक (Blank Cheque) लिया गया और फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान लगाकर ₹78,000 की निकासी की गई। पीड़ित का कहना है कि उसे इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब बैंक स्टेटमेंट देखा।
पुलिस ने की एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
लगभग दो महीने पहले चांपा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद अब पुलिस ने विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। चांपा थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर केस दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिले तीन नए मेडिकल कॉलेज: 1077 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत, प्रदेश के इन जिलों को मिलेगा बेहतर इलाज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें