/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Newly-Elected-Sarpanch-Passes-Away.webp)
CG Newly Elected Sarpanch Passes Away: जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक स्थित बेहराडीह गांव की नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम के आकस्मिक निधन से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। उनका अंतिम संस्कार आज गांव में किया गया।
भगवती मरकाम 23 फरवरी की रात पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुई थीं। जीत की खुशी में 24 फरवरी को गांव में एक आभार रैली निकाली गई। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ के मां दंतेश्वरी पहाड़ी पर दिखा दुर्लभ काला तेंदुआ: स्थानीय लोगों में दहशत, कहा- यहां रोज दिख रहा तेंदुआ
इलाज के दौरान निधन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Newly-Elected-Sarpanch-Passes-Away-1-300x180.webp)
तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 26 फरवरी की शाम डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरपंच के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है और ग्रामीण गहरे दुःख में हैं।
यह भी पढ़ें: घायल जवान के ट्रांसफर पर रोक: कॉन्स्टेबल का तबादला कर सुकमा भेजा, हाईकोर्ट ने लगाई रोक; ये बताया कारण
मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी का निधन

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत से भी एक दुखद घटना सामने आई थी। सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का मतदान से ठीक पहले निधन हो गया था।
चतुर सिंह सिदार बीते कुछ दिनों से बीमार थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार देर रात उनकी हालत बिगड़ने से उन्होंने अंतिम सांस ली। वह गिलास चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे और इससे पहले दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे। उनके अचानक निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/Uploads_AVINASH_PATHAK_2302-RAI-SARPANCH-DEATH-NF3-822x1024.jpg)
मतदान प्रक्रिया जारी रही
गारे पंचायत में सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी थी, लेकिन प्रत्याशी के निधन की खबर बाद में गांव तक पहुंची। चूंकि मतदान प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी, इसलिए मतदान जारी रहा।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को 10 हजार का बोनस, अप्रैल माह से स्वच्छता कर्मियों को 16 हजार का मानदेय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें