Advertisment

छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित महिला सरपंच का निधन: जीत की खुशी में निकाली थी रैली, तभी बिगड़ गई तबीयत, गांव में शोक की लहर

CG Newly Elected Sarpanch Passes Away: छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित महिला सरपंच का निधन, जीत की खुशी में निकाली थी रैली, तभी बिगड़ गई तबीयत, गांव में शोक की लहर

author-image
Harsh Verma
CG Newly Elected Sarpanch Passes Away

CG Newly Elected Sarpanch Passes Away: जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक स्थित बेहराडीह गांव की नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम के आकस्मिक निधन से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। उनका अंतिम संस्कार आज गांव में किया गया।

Advertisment

भगवती मरकाम 23 फरवरी की रात पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुई थीं। जीत की खुशी में 24 फरवरी को गांव में एक आभार रैली निकाली गई। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।

यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ के मां दंतेश्वरी पहाड़ी पर दिखा दुर्लभ काला तेंदुआ: स्थानीय लोगों में दहशत, कहा- यहां रोज दिख रहा तेंदुआ

इलाज के दौरान निधन

publive-image

तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 26 फरवरी की शाम डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरपंच के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है और ग्रामीण गहरे दुःख में हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: घायल जवान के ट्रांसफर पर रोक: कॉन्‍स्‍टेबल का तबादला कर सुकमा भेजा, हाईकोर्ट ने लगाई रोक; ये बताया कारण

मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी का निधन

Raigarh: Death Of Candidate For The Post Of Sarpanch Before The Last Phase  Of Elections. - Amar Ujala Hindi News Live - Raigarh :अंतिम चरण के चुनाव से  पहले सरपंच पद के

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत से भी एक दुखद घटना सामने आई थी। सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का मतदान से ठीक पहले निधन हो गया था।

चतुर सिंह सिदार बीते कुछ दिनों से बीमार थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार देर रात उनकी हालत बिगड़ने से उन्होंने अंतिम सांस ली। वह गिलास चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे और इससे पहले दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे। उनके अचानक निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisment

मतदान प्रक्रिया जारी रही

गारे पंचायत में सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी थी, लेकिन प्रत्याशी के निधन की खबर बाद में गांव तक पहुंची। चूंकि मतदान प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी, इसलिए मतदान जारी रहा।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को 10 हजार का बोनस, अप्रैल माह से स्वच्छता कर्मियों को 16 हजार का मानदेय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें