Advertisment

जांजगीर-चांपा में सरपंच सस्‍पेंड: कोटमी सोनार गांव की महिला मुखिया और सचिव ने किया 25 लाख का गबन, पद से हटाया

Chhattisgarh Janjgari Champa Sarpanch Sachiv Rs 25 Lakhs Corruption Case; 25 लाख के घोटाला मामले में सरपंच के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सरपंच को पद से हटा दिया गया है। वहीं गबन की गई राशि की रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Sarpanch Suspended

CG Sarpanch Suspended

रिपोर्ट: राजेश तिवारी, जांजगीर-चांपा

CG Sarpanch Suspended: छत्‍तीसगढ़ जांजगीर-चांपा जिले की एक पंचायत में 25 लाख के गबन का मामला सामने आया है। जहां सरपंच और सचिव के द्वारा 25 लाख रुपए की राशि का गबन किया है। इसकी शिकायत के बाद जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर सरपंच को पद से हटा दिया गया है। वहीं उक्‍त राशि की रिकवरी के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं।

Advertisment

जानकारी मिली है कि अकलतरा जनपद पंचायत (CG Sarpanch Suspended) के कोटमी सोनार गांव में 15वें वित्त आयोग की राशि 25 लाख रुपए के गबन का खुलासा होने के बाद इसकी शिकायत उपसरपंच समेत अन्‍य लोगों ने की थी। इस मामले में जांच के बाद एसडीएम अकलतरा विक्रांत अनन्त के द्वारा सरपंच रामिन बाई नेताम को पद से निलंबित कर दिया है। साथ ही गबन की राशि वसूलने के आदेश भी दिए हैं।

चार सदस्‍यीय टीम ने की थी जांच

इस गबन मामले में जांच की गई तो पता चला कि सरपंच रामिन बाई नेताम और सचिव मोहम्मद इलाही कुरैशी ने पंचायत (CG Sarpanch Suspended) में कोई प्रस्‍ताव नहीं दिया। इसी के साथ ही बिना कोई काम कराए 25 लाख 13 हजार 528 रुपए की राशि डकार गए। इसकी जांच चार सदस्यीय टीम ने की। इस टीम का गठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अकलतरा ने किया था।

ये खबर भी पढ़ें: लैब अटेंडेंट बर्खास्‍त: बिलासपुर आत्‍मानंद स्‍कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करने पर सहायक शिक्षक गिरफ्तार, जांच में दोषी

Advertisment

उपसरपंच, पंचों ने की शिकायत

टीम ने इस 25 लाख के घोटाले की जांच (CG Sarpanch Suspended) के बाद रिपोर्ट एसडीएम और जिला पंचायत सीईओ को भेज दी। इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। जांच में खुलासा होने पर ग्राम पंचायत कोटमी सोनार के उपसरपंच सुनीता रात्रे व अन्य पंचों ने अकलतरा थाने में शिकायत की। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसी के साथ ही अकलतरा जनपद सीईओ को सचिव पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ गौठान में बंद 13 गायों की भूख-प्‍यास से मौत: दुर्ग में गायों को नहीं मिला चारा-पानी, 15 दिन में चली गई जान

देखे जारी किए आदेश में क्‍या है? 

Akaltara SDM order

Akaltara SDM order

Akaltara SDM order

Akaltara SDM order

Akaltara SDM order

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ गौठान में बंद 13 गायों की भूख-प्‍यास से मौत: दुर्ग में गायों को नहीं मिला चारा-पानी, 15 दिन में चली गई जान

Advertisment
Corruption CG Sarpanch Suspended Janjgari Champa Sarpanch Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें