/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhattisgarh-News-3-4.jpg)
रायपुर। CG News: प्रदेश ने जल जीवन मिशन में बेहतरीन कार्य किया है। प्रदेश के 75% से अधिक ग्रामीण परिवारों के घर तक पेयजल पहुंचा है। जल जीवन मिशन का लाभ 49 लाख 98 हजार ग्रामीण परिवारों को मिला है। ये जानकारी सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट एक्स पर दी।
सीएम ने दी शुभकानाएं
इस उपलब्धि पर सीएम ने अधिकारियों का शुभकानाएं दी। इस मिशन को पूरा करने में आलोक कटियार की बड़ी भूमिका रही है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार की काफी आलोचना के बाद भूपेश सरकार ने आईएफएस अफसर आलोक कटियार को मिशन का डायरेक्टर बनाया था।
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1745037219260432730
मिशन के संचालक आलोक कटियार ने उठाए ठोस कदम
कटियार ने मिशन के कार्यों में तेजी लाने के लिए ठोस कदम उठाए, इसका नतीजा यह रहा कि साल भर पहले मिशन का काम 23 फीसदी तक ही हो पाया था, जो कि बढक़र 75 फीसदी हो गया है। यानी एक साल में 52 फीसदी की वृद्धि हुई है।
75 फीसदी ग्रामीण परिवार तक पहुंचा पानी
यह बताया गया कि गांव में 15 अगस्त 2019 तक नल कनेक्शन वाले घर 3 लाख 19 हजार 741 थे जो कि बढक़र 37 लाख 49 हजार 556 हो गए हैं। कुल मिलाकर 75 फीसदी ग्रामीण परिवार को कवर किया जा चुका है। प्रदेश में 49 लाख 98 हजार 571 घरों तक पेयजल नल कनेक्शन का लक्ष्य है।
संबंधित खबर : CG News: इस शहर को मिला जलजीवन सर्वेक्षण 2023 का पुरुस्कार, गांवों में पहुंचाया शुद्ध पेयजल
सीएम विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत 75 फीसदी अधिक ग्रामीण परिवारों के घर शुद्ध पेयजल पहुंचा है।
उन्होंने आगे लिखा कि प्रदेश में 54 लाख 98 हजार ग्रामीण परिवारों को हर घर जल योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
ये भी पढ़ें:
Makar Sankranti 2024: इस साल कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी, यहां जानें सही तिथि
CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल,शशि मोहन सिंह को बनाया गया जगदलपुर एसपी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें