Advertisment

जगदलपुर में शिव मंदिर पर चला बुलडोजर: निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए की कार्रवाई, स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम

Jagdalpur Shiv Mandir Demolition: जगदलपुर में शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए की कार्रवाई, स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम

author-image
Harsh Verma
Jagdalpur Shiv Mandir Demolition

हाइलाइट्स

  • जगदलपुर में शिव मंदिर पर बुलडोजर से विवाद
  • बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने किया विरोध
  • प्रशासन ने पिछले साल भी की थी मंदिर तोड़ने की कोशिश 
Advertisment

Jagdalpur Shiv Mandir Demolition: जगदलपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत लालबाग क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर को प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ दिया। यह कार्रवाई नगर निगम द्वारा की गई, जिससे स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश पैदा हो गया।

लालबाग में बरगद के पेड़ के नीचे स्थित इस छोटे शिव मंदिर में रोजाना लोग पूजा-अर्चना करते थे। इससे पहले भी पिछले साल प्रशासन ने इस मंदिर को तोड़ने की कोशिश की थी। तब स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मंदिर के पास एक चबूतरा बनाकर आश्वासन दिया गया था कि मंदिर को नहीं तोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षिका से रिश्वत मांगने वाले BEO हटाए गए: बाबू को किया गया सस्पेंड, इस काम के लिए मांगी थी घूस

Advertisment
लोगों ने एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग की

प्रशासन द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और आसपास के लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। प्रशासन द्वारा उनकी मांग पूरी न किए जाने पर प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर जाकर सड़क को जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मंदिर को तोड़ने का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है। जब तक एसडीएम मौके पर आकर स्पष्ट जवाब नहीं देते, वे सड़क से नहीं हटेंगे।

इस मामले पर प्रशासन ने क्या कहा?

इस मामले पर प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के तहत की गई है। हालांकि, स्थानीय लोग इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कार्रवाई मानते हुए विरोध जारी रखे हुए हैं।

Advertisment

विरोध प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत की कोशिशें जारी हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष नियुक्त: AICC ने जारी की सूची, देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें