Advertisment

CG News: जगदलपुर में भूस्खलन से बाधित कोरापुट-किरंदुल रेललाइन आखिर 48 घंटे बाद चालू, ओएचई-सिग्नलिंग काम अब भी बाकी

CG News: जगदलपुर में भूस्खलन से बाधित कोरापुट-किरंदुल रेललाइन आखिर 48 घंटे बाद चालू, ओएचई-सिग्नलिंग काम अब भी बाकी

author-image
Harsh Verma
CG News: जगदलपुर में भूस्खलन से बाधित कोरापुट-किरंदुल रेललाइन आखिर 48 घंटे बाद चालू, ओएचई-सिग्नलिंग काम अब भी बाकी

CG News: जगदलपुर (Jagdalpur) से जुड़ी कोरापुट-किरंदुल रेललाइन (Koraput-Kirandul Rail Line) पर दो जुलाई की सुबह बड़ा भूस्खलन (Landslide) हुआ था। इस हादसे में जराटी (Jarati) और मल्लिगुड़ा (Malliguda) स्टेशन के बीच ट्रैक पूरी तरह मलबे से ढक गया था। पहाड़ से गिरे भारी पत्थर और मिट्टी के चलते रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया था।

Advertisment

ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के मुताबिक, करीब 25 हजार क्यूबिक मीटर मलबा ट्रैक पर जमा हो गया था। इस मलबे को हटाने के लिए 16 भारी मशीनें और 300 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया। खुद DRM और रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और काम की निगरानी की।

धीमी गति से चल रही हैं ट्रेनें, कई अभी भी रद्द

रेलवे ने फिलहाल ट्रैक को क्लीयर कर दिया है और धीरे-धीरे ट्रेनें पटरी पर लौट रही हैं। हालांकि अभी भी ओएचई (Overhead Equipment) और सिग्नलिंग (Signalling) का काम बाकी है, जिसके चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ आंशिक रूप से चलाई जा रही हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें ताकि कोई परेशानी न हो।

DRM और टीम ने संभाला मोर्चा

जराटी और मल्लिगुड़ा स्टेशन के बीच जिस जगह भूस्खलन हुआ, वहां पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक पर आ गिरे थे। लगातार बारिश के कारण मलबा हटाने में काफी दिक्कतें आईं। इसके बावजूद DRM और उनकी टीम ने दिन-रात मेहनत कर ट्रैक को चालू कराया। रेलवे के मुताबिक, ऐसी परिस्थिति में इतनी जल्दी ट्रैक को बहाल करना बड़ी उपलब्धि है।

Advertisment

आने वाले दिनों में पूरी तरह सामान्य होगा रेल संचालन

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों में ओएचई और सिग्नलिंग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद ट्रेनों की गति सामान्य हो जाएगी और सभी रद्द ट्रेनें भी फिर से पटरी पर दौड़ेंगी। यह रेललाइन बस्तर (Bastar) इलाके के लोगों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह कोरापुट (Koraput) से किरणदुल (Kirandul) को जोड़ती है और खनिज परिवहन में भी बड़ी भूमिका निभाती है।

यात्रियों से रेलवे की अपील

रेलवे ने साफ किया है कि जरूरी काम अभी बाकी हैं इसलिए लोग जल्दबाजी में यात्रा न करें। अगर यात्रा जरूरी है तो ट्रेन नंबर और रूट का अपडेट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जरूर लें। रेलवे ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही यह रूट पूरी तरह सुरक्षित और सुचारु होगा।

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट में बर्थडे पार्टी, HC ने अपनाया सख्त रुख, मुख्य सचिव से मांगा जवाब

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें