Jagdalpur Circuit House Controversy: जगदलपुर (Jagdalpur) के सर्किट हाउस (Circuit House) में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब वन एवं परिवहन मंत्री (Forest and Transport Minister) तथा भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता केदार कश्यप (Kedar Kashyap) पर एक कर्मचारी ने मारपीट का आरोप लगाया।
बताया गया कि मंत्री दौरे से लौटे तो दरवाजा देर से खुलने पर वे नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को डांटा। लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि मंत्री ने उनके साथ हाथापाई भी की।
मंत्री केदार कश्यप का पक्ष
मंत्री कश्यप ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने केवल कर्मचारियों को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा, “हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं (Workers) का अपमान किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं करूंगा। कांग्रेस (Congress) बेवजह मुद्दा बना रही है।” मंत्री का कहना है कि यह पूरा विवाद कांग्रेस की साजिश है और वास्तविकता से इसका कोई संबंध नहीं है।
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस (Congress) ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने ट्वीट कर कहा कि निचले स्तर के कर्मचारियों (Employees) के साथ मारपीट बेहद गंभीर मामला है। पार्टी नेताओं ने पीड़ित कर्मचारियों के साथ जगदलपुर कोतवाली (Jagdalpur Kotwali) में लिखित शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं का बचाव
इस विवाद पर भाजपा कार्यकर्ता (BJP Workers) कीर्ति पाढ़ी (Kirti Padhi) ने कहा कि कर्मचारी का आरोप पूरी तरह से गलत है। उन्होंने बताया कि मंत्री के आगमन की सूचना पर कार्यकर्ता सर्किट हाउस के बाहर बैठे थे।
\जब मंत्री पहुंचे और कार्यकर्ताओं को बाहर देखा तो वे नाराज हुए और पूछा कि दरवाजा क्यों नहीं खुला। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस की व्यवस्था सुधारने को लेकर नाराजगी जताई। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री का समर्पण पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रशंसनीय रहा है।
व्यवस्था को लेकर उठे सवाल
इस विवाद के बाद सर्किट हाउस (Circuit House) की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्षों से जमे कर्मचारी और लापरवाह अधिकारियों की वजह से कार्यकर्ताओं को अपमानित होना पड़ रहा है। उन्होंने संकेत दिए कि इस मामले में जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नारायणपुर के अबूझमाड़ में मुठभेड़: 8 लाख की इनामी महिला नक्सली सोढ़ी विमला ढेर, पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया