Advertisment

छत्‍तीसगढ़ आयकर विभाग की रेड: बिल्‍डर सोमानी के ठिकानों पर IT का छापा, बस्‍तर में कंस्‍ट्रक्‍शन एजेंसी है BMS

Chhattisgarh Jagdalpur BMS Builder Somani Group IT Raid Update; छत्‍तीसगढ़ जगदलपुर में बड़ी कंस्ट्रक्शन एजेंसी BMS के मालिक बिल्डर सोमानी के ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने छापा मारा है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Income Tax Raid

CG Income Tax Raid

CG Income Tax Raid: छत्‍तीसगढ़ जगदलपुर में बड़ी कंस्ट्रक्शन एजेंसी BMS के मालिक बिल्डर सोमानी के ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने छापा मारा है। मोती तालाब पारा स्थित उनके निवास पर आईटी की टीम पहुंची और छानबीन कर रही है।

Advertisment

आईटी विभाग की टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जो बिल्डर सोमानी (CG Income Tax Raid) के निवास और अन्य संबंधित ठिकानों पर छानबीन कर रहे हैं। यह कार्रवाई करीबी सूत्रों के अनुसार, कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के संदेह पर की गई है।

बस्तर की बड़ी कंस्ट्रक्शन एजेंसी है BMS

BMS बस्तर क्षेत्र की एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन एजेंसी है, जो कई बड़े प्रोजेक्ट्स (CG Income Tax Raid) में शामिल रही है। इस कंपनी के मालिक बिल्डर सोमानी के खिलाफ आईटी विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट 2025: शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और पर्यटन के लिए अहम घोषणाएं, जानें आपके जिले को क्या मिला?

Advertisment

जांच पूरी होने के बाद दी जाएगी आधिकारिक जानकारी

आईटी विभाग के अधिकारियों (CG Income Tax Raid) ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। फिलहाल, छानबीन का कार्य जारी है और विभाग ने इस मामले में गोपनीयता बनाए रखने की बात कही है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा बजट: सत्र के 6वें दिन खाद्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रश्‍नों पर घिरेंगे मंत्री

chhattisgarh news Income tax IT Raid Jagdalpur Construction Agency BMS builder Somani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें