/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-06-27T082730.675.webp)
CG Jagannath Rath Yatra: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर जिले के दौरे पर हैं। आज भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल रमेन डेका ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।
पूजा कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा संपन्न होने के पश्चात मुख्यमंत्री साय ने रथ यात्रा के मार्ग को पारंपरिक रूप से स्वर्ण झाड़ू से साफ कर यात्रा की शुरुआत की।
भगवान के रथ मार्ग पर लगाई सोने की झाड़ू
मुख्यमंत्री साय ने श्री साय भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में परंपरागत तौर पर भाग लिया और भगवान के रथ मार्ग पर सोने की झाड़ू लगाकर सेवा दी। यह कार्य पुरी की परंपरा के अनुरूप किया जाता है, जिसे "गजपति महाराजा" की भूमिका माना जाता है।
दोपहर में रवाना होंगे ओडिशा और फिर जशपुर
रायपुर कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे ओडिशा के लिए रवाना होंगे। वे झारसुगुड़ा पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से जशपुर के लिए निकलेंगे।
जशपुर में शामिल होंगे भव्य रथ यात्रा में
मुख्यमंत्री जशपुर जिले के दोकड़ा गांव में आयोजित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भी शामिल होंगे। यह आयोजन लंबे समय से वहां की परंपरा का हिस्सा रहा है और इस बार भी इसे भव्यता से मनाया जा रहा है।
धार्मिक आस्था और परंपरा से जुड़ा है कार्यक्रम
मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। वे ना केवल राज्य की परंपरा से जुड़ रहे हैं, बल्कि आम श्रद्धालुओं के साथ मिलकर आयोजन का हिस्सा भी बन रहे हैं।
Jagannath Rath Yatra: आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, सोने की झाड़ू से होगी सफाई, जानें इस अनोखी परंपरा का महत्व
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Odisha-Puri-jagannath-rath-yatra-2025-Gold-broom-ceremony-traditions-zvj-750x466.webp)
Jagannath Rath Yatra 2025: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की परंपरागत रथ यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग है, भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर यानी गुंडीचा मंदिर के लिए रवाना होने वाले हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें