हाइलाइट्स
-
90 यूपी युवक नौकरी के झांसे में रायपुर पहुंचे
-
आईटीआई प्लेसमेंट के नाम पर 4.5 लाख की ठगी
-
आरोपी एचआर शुभम फरार, FIR दर्ज
CG Job Scam News: राजधानी रायपुर (Raipur Job Scam) में उत्तर प्रदेश के 90 युवकों से नौकरी और ट्रेनिंग का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को पुणे की Flash Electronic Pvt Ltd नाम की कंपनी का एचआर बताकर आईटीआई जॉब प्लेसमेंट (ITI Job Placement Fraud) का लालच दिया।
युवकों को 30 हजार रुपये मासिक सैलरी (30k Salary Job Offer) का वादा किया गया और इसके एवज में हर छात्र से 5-5 हजार रुपये ट्रेनिंग शुल्क के नाम पर जमा कराए गए।
रायपुर बुलाकर पैसे लेकर गायब
उत्तर प्रदेश (UP Students Cheated in Raipur) से आए सभी छात्र नौकरी की उम्मीद में रायपुर पहुंचे। यहां उन्हें मौदहापारा थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहराया गया। इसी दौरान आरोपी शुभम ने 4.5 लाख रुपये (4.5 Lakh Fraud in Raipur) वसूले और होटल से यह कहकर निकला कि वह ट्रेनिंग की व्यवस्था देखने जा रहा है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा और मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया।
युवकों की मायूसी – गहने गिरवी रखकर जुटाए पैसे
90 पीड़ित छात्रों (90 Youths Cheated in Job Scam) ने बताया कि किसी ने कर्ज लेकर तो किसी ने घर के गहने गिरवी रखकर यह रकम दी थी। अब हालत यह है कि उनके पास घर लौटने का भी किराया नहीं बचा है। सभी युवक रायपुर पुलिस (Raipur Police Complaint) के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचे और मौदहापारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
आईटीआई प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल
इस मामले (CG Job Scam) में कानपुर के उत्तम आईटीआई (Uttam ITI Kanpur) की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि यहीं के Placement Camp में कंपनी ने छात्रों का चयन किया था। बिना पृष्ठभूमि जांच (Background Verification Missing) किए छात्रों को भेजना संस्थान की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।
आईटीआई इंस्ट्रक्टर अमित तिवारी (ITI Instructor Statement) भी छात्रों के साथ रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी एचआर ने पहले ही ट्रेनिंग और रहने की व्यवस्था दिखाने से इनकार कर दिया था।
पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी की तलाश जारी
रायपुर पुलिस (Raipur Police Investigation) ने मामला गंभीर मानते हुए ठगी के आरोपी एचआर शुभम (HR Shubham Fraud Case) के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल, सभी पीड़ित युवक रायपुर में फंसे हुए हैं और पुलिस से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
यह मामला युवाओं को चेतावनी देता है कि नौकरी या ट्रेनिंग के नाम पर ऑनलाइन विज्ञापन (Online Job Fraud) देखकर बिना सत्यापन पैसे न दें। आईटीआई प्रबंधन और पुलिस की लापरवाही ने 90 परिवारों को आर्थिक और मानसिक चोट दी है।
ये भी पढ़ें: CG Trains Cancel: सीजी से होकर चलने वाली 56 ट्रेनें रद्द, गुजरात-महाराष्ट्र-बंगाल समेत 7 राज्य के यात्री होंगे परेशान
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।