CG IT Red Rice Millers: छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है। देश के तीन राज्यों के साथ ही प्रदेश में भी आईटी विभाग ने छापा मारा है। जहां लगातार तीन दिनों से जांच जारी है। आईटी की टीम ने 18 ठिकानों पर छापा मारा है, जहां जांच की जा रही है। इसी के साथ ही कमीशन एजेंट, राइस ब्रोकर के 25 ठिकानों पर दबिश दी गई है।
बता दें कि टीम 18 ठिकानों पर जांच कर रही है। साथ ही 25 ठिकानों (CG IT Red Rice Millers) पर दबिश दी गई है। जांच के दौरान टीम ने राइस मिलर्स, ब्रोकर्स-कमीशन, एजेंट्स के ठिकानों से 10 करोड़ कैश, ढाई करोड़ की ज्वेलरी सीज की है। टीम सत्यम बालाजी समूह, साईं हनुमंत इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर जांच कर रही है।
29 जनवरी से टीम कर रही राइस मिलर्स के ठिकानों पर जांच
(Chhattisgarh IT Raid) छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (CG IT Red Rice Millers) की टीम ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। आईटी की टीम में करीब 100 सदस्य शामिल हैं। टीम ने रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में छापा मारा है। इन शहरों में राइस मिलर्स के अलावा अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। टीम की कार्रवाई रामसागरपारा, राजीव नगर, राठौर चौक, जवाहर मार्केट में चल रही है। टीम ने यहां 29 जनवरी 2025 को छापा मारा है। तभी से कार्रवाई चल रही है।
100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम कर रही जांच
आयकर विभाग की टीम ने रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई (Chhattisgarh IT Raid) और बिलासपुर में छापा मारा है। जहां राइस मिलर (CG IT Red Rice Millers) समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। जहां विभाग की 100 अधिकारियों कर्मचारियों की टीम अलग-अलग ग्रुप में पहुंची है। टीम सभी ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CGMSC घोटाला: छत्तीसगढ़ के इन दो अधिकारियों के खिलाफ जांच करना चाहती है EOW-ACB, सरकार से मांगी अनुमति
टैक्स चोरी की आशंका पर दबिश
आयकर विभाग की टीम ने जिन कारोबारियों (Chhattisgarh IT Raid) के ठिकानों (CG IT Red Rice Millers) पर दबिश दी है। उन व्यापारियों के द्वारा टैक्स चोरी की गई है। ऐसी आशंका आईटी के द्वारा जताई जा रही है। इसी के चलते टीम ने प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर जांच शुरू की है। हालांकि अभी तक कुछ बड़ा खुलासा नहीं हो पाया है। टीम घर के अंदर जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर में सेंट्रल जीएसटी के कार्यालय में CBI ने मारा छापा, ऑफिस में दस्तावेजों को खंगाल रही टीम