Advertisment

CG IT Red Update: पीआरए ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई में आईटी को मिले 37 करोड, रिकॉर्ड में गड़बड़ी से होगी पूछताछ

author-image
Sanjeet Kumar
CG IT Red Update

CG IT Red Update

CG IT Red Update: छत्‍तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी की टीम ने कान्ट्रेक्टर फर्म पीआरए ग्रुप (PRA Group) के ठिकानों पर छापा मारा था। जहां आयकर सर्वे की कार्रवाई में लगभग 37 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मिली। सर्वे टीम के द्वारा दस्‍तावेजों का मिलान किया जा रहा है।

Advertisment

बता दें कि पीआरए ग्रुप (CG IT Red Update) के द्वारा (PRA Group Road Construction) सिविल कंस्ट्रक्शन, रोड कंसट्रक्शन, ब्रिज के साथ ही रेलवे के लिए भी काम करता है। इस ग्रुप के द्वारा कई परियोजनाओं पर छत्‍तीसगढ़ के अलवा झारखंड, और राजस्‍थान में भी किया जाता है।

प्रॉफिक कम दिखाने के मिले एविडेंस

गुरुवार को रिंग रोड पीआरए ग्रुप के ऑफिस (CG IT Red Update) में कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात तक चली। ऑफिस के दस्‍तावेजों और इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच की गई है। इन दोनों के मिलान करने पर सामने आ रहा है कि कई खर्चे कम प्रॉफिट दिखाने के लिए दिखाए गए हैं। इसकी जांच टीम के द्वारा की जा रही है। वहीं टीम ने मोबाइल, हार्डडिस्क, लैपटाप का बैकअप लेकर अब इसकी जांच होगी। इसी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस का बैकअप विशेषज्ञों की टीम लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG-PSC घोटाले में एक और गिरफ्तारी, Devendra Joshi का सहयोगी रेलकर्मी Swapnil Dubey भी गिरफ्तार

Advertisment

दस्‍तावेजों के बयान भी किए थे दर्ज

टीम के द्वारा ऑफिस में जो दस्‍तावेज (CG IT Red Update) मिले हैं, इस मामले में संचालकों के बयान भी लिए गए हैं। दस्तावेजों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का मिलान किया जाएगा और सर्वे रिपोर्ट तैयार होगी। इसी के आधार पर आईटी टीम के द्वारा एक्‍शन लिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दस्‍तावेजों का मिलान किया जा रहा है। इसके बाद आगे का ऐक्‍शन लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: NTA ने बढ़ाई CUET PG की अंतिम तारीख: इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई, मार्च में होगी परीक्षा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें