CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। बीजापुर के सेनानी और 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के भोजराज पटेल को मुंगेली जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Transfer: छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग के 161 अधिकारियों का तबादला, CM साय की नाराजगी के बाद ट्रांसफर
जबकि मुंगेली के वर्तमान पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल को पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। बता दें कि एसपी जीएस जायसवाल के खिलाफ कई शिकायतें थी। जायसवाल15 अगस्त को कबूतर वाले प्रकरण से सुर्खियों में आए थे। यह कार्रवाई सीएम साय के कलेक्टर SP कॉन्फ्रेंस के बाद की गई है।
देखें आदेश-
क्या था कबूतर उड़ाने का मामला?
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुंगेली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत-3 सीरीज वाला सीन हो गया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल सुर्खियों में आ गए थे।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान, एसपी गिरिजाशंकर ने कबूतर उड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह थोड़ा उछलकर नीचे गिर गया था। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा था।
इसके बाद एसपी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया था कि कार्यक्रम के दौरान कई अतिथियों ने कबूतर उड़ाए, लेकिन उनका कबूतर जमीन पर गिर पड़ा। कबूतर नहीं उड़ने पर एसपी ने जिम्मेदार अफसरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग भी की थी।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Holiday: छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद की छुट्टी की तारीख में किया बदलाव, अब 17 सितंबर नहीं इस दिन मिलेगा अवकाश