CG IPS Transfer: राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। हिमांशु गुप्ता, जिन्हें हाल ही में डीपी प्रमोट किया गया था, को राज्य का नया डीजी जेल बनाया गया है। इसके साथ ही, सेवानिवृत्त आईपीएस राजेश मिश्रा को जेल के पदभार से मुक्त कर दिया गया है, जो अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यह बदलाव राज्य सरकार की ओर से बड़े स्तर पर किया गया है, जिसमें कई आईपीएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा मामला: बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे PHQ, उम्मीदवारों ने कल डिप्टी CM से की थी मुलाकात
छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत हिमांशु गुप्ता को महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के पद पर पदस्थ किया गया है। जबकि राजेश कुमार मिश्रा को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ तथा संचालक, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
देखें आदेश-