Advertisment

CG Police News: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे IG डांगी पर Action, 14 दिन बाद पुलिस एकेडमी से हटाए गए

CG Ips Sexual Harassment Case: छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस अकादमी चंदखुरी में पदस्थ आईजी रतनलाल डांगी (IPS Ratanlal Dangi) को आखिरकार सरकार ने पद से हटा दिया। डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

author-image
BP Shrivastava
CG Ips Sexual Harassment Case

CG Ips Sexual Harassment Case

हाइलाइट्स

  • यौन उत्पीड़न केस में IPS डांगी हटाए गए
  • SI की पत्नी ने लगाए आरोप
  • अजय यादव बने नए प्रभारी
Advertisment

CG Ips Sexual Harassment Case: छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस अकादमी चंदखुरी में पदस्थ आईजी रतनलाल डांगी (IPS Ratanlal Dangi) को आखिरकार सरकार ने पद से हटा दिया। डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। अब उनकी जगह IPS अजय यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कार्रवाई SI की पत्नी और योग टीचर द्वारा लगाए गए आरोपों के 14 दिन बाद की गई है।

गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एसआई की पत्नी ने IPS डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों को शिकायत दी थी।

महिला की शिकायत के बाद मामला उठने पर, आईजी डांगी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पहले भी शिकायत की थी। महिला ने आईजी डांगी पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। मामला बढ़ने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। महिला के आरोपों के बाद, आईजी डांगी ने ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया था।

Advertisment

आंतरिक रिपोर्ट पर निर्णय

14 दिन की जांच और आंतरिक रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने तत्काल प्रभाव से डांगी को हटाने का आदेश जारी किया। सूत्रों के अनुसार, जांच आगे भी जारी रहेगी और आरोपों की पुष्टि होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आईजी डांगी की जगह रायपुर रेंज के सीनियर आईपीएस अधिकारी अजय यादव को पुलिस अकादमी का नया प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:  CG Teacher Appointed: तुरसानी स्कूल को मिला नया शिक्षक, ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद आदेश जारी

chhattisgarh news sexual harassment case CG Ips Sexual Harassment Case Chhattisgarh Police Academy Home Department Raipur IG Ratanlal Dangi IG suspension IPS Ajay Yadav IPS Ratanlal Dangi police officer removed women harassment complaint
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें