Advertisment

IPS रतनलाल डांगी मामले में नया मोड़: शिकायतकर्ता की बहन और जीजा के बयान आए सामने, पिता पर भी लगा चुकी है आरोप

IPS Ratanlal Dangi Case: IPS रतनलाल डांगी मामले में नया मोड़, शिकायतकर्ता की बहन और जीजा के बयान आए सामने, पिता पर भी लगा चुकी है आरोप

author-image
Harsh Verma
CG IPS Ratanlal Dangi

CG IPS Ratanlal Dangi

IPS Ratanlal Dangi Case: छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी (Ratanlal Dangi) पर लगे यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोपों में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है। जिस योग शिक्षिका (Yoga Instructor) ने यह गंभीर आरोप लगाए थे, अब उसी महिला के परिजनों ने उसके खिलाफ बयान दिया है।

Advertisment

शिकायतकर्ता महिला की बड़ी बहन ने मीडिया से कहा कि “हमारी छोटी बहन बचपन से ही ऐसा व्यवहार करती रही है। वह पहले भी हमारे पिता और मेरे पति को झूठे मामलों में फंसा चुकी है।” बहन ने आगे बताया कि जब वह नाबालिग थी, तब कई बार अलग-अलग लड़कों के साथ घर छोड़कर भाग गई थी।

परिवार का दावा- ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के पुराने मामले भी हैं

महिला के जीजा ने बताया कि शिकायतकर्ता पहले भी धोखाधड़ी (Fraud) और ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) जैसे मामलों में शामिल रही है। उन्होंने कहा, “वह अक्सर पारिवारिक विवादों में झूठे आरोप लगाकर पैसे की मांग करती थी। अब उसने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया है।”

परिजनों ने दावा किया है कि उनके पास महिला के पुराने मामलों से जुड़े दस्तावेज और बयान (Documents and Statements) मौजूद हैं, जिन्हें अब जांच एजेंसी के समक्ष पेश किया जा सकता है।

Advertisment

क्या हैं महिला के आरोप- 7 साल से उत्पीड़न का दावा

शिकायतकर्ता महिला ने 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि आईपीएस डांगी पिछले सात सालों से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। महिला का कहना है कि उनकी मुलाकात 2017 में कोरबा (Korba) में हुई थी, जब डांगी वहां एसपी (SP) थे।

महिला ने बताया कि उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर शुरू हुई और आगे बढ़ती गई। दंतेवाड़ा (Dantewada) में पदस्थ रहने के दौरान वह वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए उन्हें योग सिखाती थी। बाद में राजनांदगांव (Rajnandgaon) और सरगुजा (Surguja) में आईजी बनने के बाद, डांगी ने कथित रूप से उन्हें परेशान करना शुरू किया।

महिला का आरोप है कि बिलासपुर (Bilaspur) आईजी रहते हुए डांगी उन्हें अपने बंगले पर बुलाते थे और न आने पर ट्रांसफर की धमकी देते थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास कई डिजिटल सबूत (Digital Evidence) हैं।

Advertisment

“मुझे बदनाम करने की साजिश”

दूसरी ओर, आईपीएस रतनलाल डांगी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि महिला उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही है और यह पूरा मामला उन्हें बदनाम करने की साजिश है। डांगी ने बताया कि उन्होंने पहले ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी थी।

उन्होंने कहा, “महिला ने जहर खाने की धमकी दी थी और मुझसे वीडियो कॉल पर नजर रखने जैसी अजीब शर्तें रखी थीं। अब जब मैंने इनकार किया, तो उसने शिकायत दर्ज करा दी।”

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: रायपुर सहित इन जिलों में अगले 4 दिन हल्की बारिश के आसार, जानें क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें