Advertisment

छत्तीसगढ़ में कई IPS अफसरों का प्रमोशन: 5 अधिकारी प्रमोट होकर बने IG, 7 आईपीएस को DIG के लिए मिली पदोन्नति

CG IPS Promotion-Posting List: छत्तीसगढ़ में कई IPS अफसरों का प्रमोशन, पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल, देखें लिस्ट

author-image
Harsh Verma
CG IPS Promotion-Posting List

CG IPS Promotion-Posting List: छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी किए हैं। इस बार 5 आईपीएस अधिकारियों को आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) पद पर प्रमोट किया गया है, जबकि 7 अधिकारियों को डीआईजी (उप पुलिस महानिरीक्षक) पदोन्नति मिली है।

Advertisment

आईजी पदोन्नति प्राप्त करने वाले 5 अधिकारियों में से दो ऐसे हैं जो वर्तमान में रेंज आईजी हैं, लेकिन अब वे प्रभारी आईजी से आईजी के रूप में प्रमोट हो जाएंगे। जिन अधिकारियों को आईजी पद पर प्रमोट किया गया है, उनमें दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग, राजनांदगांव के आईजी दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य और बालाजी सोमावार शामिल हैं। इसके अलावा, जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

डीआईजी पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों में संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण एलेसेला, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोसिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रू बहादुर सिंह और लाल उमैद सिंह का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बीएड सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश: HC के फैसले के बाद कार्रवाई शुरू, इस जिले के टीचरों की गई नौकरी

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर के मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में भ्रष्टाचार: खुद डिप्टी CM अरुण साव सड़क जांचने पहुंचे, दोषियों पर होगी कार्रवाई?

देखें पूरी सूची-
WhatsApp Image 2025 01 10 at 18.24.26

WhatsApp Image 2025 01 10 at 18.24.25

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें