/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-IPS-Promotion.webp)
CG IPS Promotion: नए साल के शुरुआत में छत्तीसगढ़ पुलिस में वरिष्ठ अफसरों की संख्या में वृद्धि होगी। 17 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिलने की संभावना है, जिनमें रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह और शशिमोहन सिंह भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद, इस दिन से लग सकती है आचार संहिता
ये अधिकारी बनेंगे डीआईजी से आईजी
ये सभी अफसर 2011 और 2012 बैच के हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजनांदगांव पुलिस रेंज के प्रभारी आईजी, रामगोपाल गर्ग और दीपक झा को प्रमोशन के बाद अब पूर्णकालिक आईजी बना दिया जाएगा।
[caption id="" align="alignnone" width="419"]
राजनांदगांव पुलिस रेंज के प्रभारी आईजी, रामगोपाल गर्ग[/caption]
ये दोनों 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और पहले डीआईजी के रूप में प्रभारी आईजी के पद पर थे। नए साल में प्रमोशन (CG IPS Promotion) के आदेश जनवरी में जारी हो सकते हैं।
इन अफसरों को मिलेगा डीआईजी रैंक
सात आईपीएस अफसरों को डीआईजी रैंक मिलेगा, जो 2011 बैच के हैं और पिछले दो सालों से सिलेक्शन ग्रेड पर थे। इनमें संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण एलिसेला, गोवर्धन सिंह ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह और लाल उमेद सिंह शामिल हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="417"]
IPS इंदिरा कल्याण एलिसेला[/caption]
इन अफसरों में लाल उमेद सिंह इस समय रायपुर के एसएसपी हैं, जबकि इंदिरा कल्याण एलिसेला कांकेर और प्रशांत ठाकुर सूरजपुर के एसएसपी हैं।
आठ आईपीएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड
इसके अलावा, आठ आईपीएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड मिलेगा। इनमें आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू का नाम है। प्रमोशन के बाद छत्तीसगढ़ में पांच नए एसएसपी नियुक्त होंगे।
ये पांच आईपीएस अफसर 2012 बैच के हैं और इस समय विभिन्न जिलों में एसएसपी के पद पर कार्यरत हैं। इनमें आशुतोष सिंह महासमुंद, विवेक शुक्ला जांजगीर, शशिमोहन सिंह जशपुर, विजय अग्रवाल बलौदा बाजार और रामकृष्ण साहू बेमेतरा में एसएसपी हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें