Advertisment

छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IPS अफसर: अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को मिला होम कैडर, देखें सूची

CG IPS Cadre Allotment: छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IPS अफसर, अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को मिला होम कैडर, देखें सूची

author-image
Harsh Verma
CG-IPS-Posting

हाइलाइट्स

  • केंद्र सरकार ने 2024 बैच के 200 आईपीएस अफसरों को कैडर आवंटित किया
  • छत्तीसगढ़ राज्य को 5 युवा आईपीएस अफसर मिले
  • अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को छत्तीसगढ़ होम कैडर मिला
Advertisment

केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2024 बैच के 200 अधिकारियों को कैडर आवंटित कर दिया है। इस बार छत्तीसगढ़ को पांच नए आईपीएस अफसर (IPS Officers) मिले हैं, जिनमें दो को होम कैडर के रूप में अपने ही राज्य की सेवा करने का अवसर मिला है।

अपूर्वा-अनुषा को होम कैडर मिला

[caption id="" align="alignnone" width="610"]publive-image आईपीएस अनुषा पिल्ले[/caption]

छत्तीसगढ़ की अपूर्वा अग्रवाल (Apurva Agrawal) और अनुषा पिल्ले (Anusha Pilley) को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। इसके अलावा, दिल्ली के यश केंवट (Yash Kewat), उत्तर प्रदेश के आदित्य कुमार (Aditya Kumar) और महाराष्ट्र के प्रतीक बंसोड़ दादा साहब (Prateek Bansod Dada Saheb) को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।

Advertisment
IAS अधिकारी रेणु पिल्ले और संजय पिल्ले की बेटी हैं अनुषा 

[caption id="" align="alignnone" width="620"]publive-image IAS अधिकारी रेणु पिल्ले और संजय पिल्ले के साथ अनुषा के IAS भाई अक्षय पिल्ले[/caption]

इन युवाओं के चयन से राज्य में पुलिस बल को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। विशेष बात यह है कि अनुषा पिल्ले छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ IAS अधिकारी रेणु पिल्ले (Renu Pilley) और रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले (Sanjay Pilley) की बेटी हैं। उन्होंने UPSC Civil Services 2023 में 202वीं रैंक हासिल की थी।

अनुषा का प्रशासनिक पृष्ठभूमि से गहरा नाता है। उनके भाई अक्षय पिल्ले (Akshay Pilley) भी UPSC 2021 में 51वीं रैंक पर चयनित होकर ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं। पिल्ले परिवार का प्रशासनिक सेवा में यह दूसरा गौरवपूर्ण योगदान है, जिसने छत्तीसगढ़ का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुर्ग की मासूम के लिए न्याय यात्रा 2.0: कांग्रेस दुर्ग से रायपुर तक की निकालेगी पदयात्रा, 21 अप्रैल को CM हाउस का घेराव

यह भी पढ़ें: सुकमा तेंदूपत्ता बोनस घोटाला: DFO निलंबित, अब ACB-EOW की टीम खंगाल रही फाइलें, CPI ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध

देखें पूरी सूची-

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें