Advertisment

छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट: 15 हजार 184 करोड़ निवेश का मिला प्रस्ताव, CM साय ने उद्योगपतियों से कहा इन्वेस्ट कीजिए

CG Investor Connect: छत्तीसगढ़ को 15 हजार 184 करोड़ निवेश का मिला प्रस्ताव, CM साय ने उद्योगपतियों से कहा अनुकूल वातावरण, इन्वेस्ट कीजिए

author-image
BP Shrivastava
CG Investor Connect

CG Investor Connect: नई दिल्ली में सोमवार, 23 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रमुख बिनजेसमैन और निवेशक शामिल हुए। सीएम विष्णुदेव साय ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, सिंगल विंडो सिस्टम और निवेश के लिए बने अनुकूल वातावरण को लेकर उद्योगपतियों से सवांद किया।

Advertisment

इन्वेस्टर कनेक्ट में 15 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव

सीएम साय ने उद्योगपतियों से कहा, छत्तीसगढ़ में इन्वेस्ट कीजिए। आप लोगों के सहयोग के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सिंगल विंडो सिस्टम से लेकर सभी सुविधाएं सरल प्रक्रिया से उपलब्ध होंगी। हमारी टीम 24 घंटे आप लोगों के सहयोग के लिए तैयार रहेगी। सरकार की तरफ से 24 घंटे इनवेस्टर्स को सहयोग मिलेगा। इस दौरान प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को 15184 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले।

लाइसेंस प्राप्त करना आसान

publive-image

सीएम ने कहा, हमारी नई औद्योगिक नीति उद्योगों को टैक्स, भूमि और बिजली में छूट के साथ-साथ सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं देती है। यह नीति उद्योगों के विस्तार, स्थापना और रोजगार सृजन पर फोकस है।

सब्सिडी के लिए 3 स्तर और 7 दिनों की समय सीमा तय

छत्तीसगढ़ में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, खनन जैसे क्षेत्रों में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से सभी तरह की मंजूरी और लाइसेंस प्राप्त करना आसान हो गया है। उद्योग विभाग ने सब्सिडी जारी करने के लिए अधिकतम 3 स्तर और 7 दिनों की समय सीमा तय की है।

Advertisment

उद्योग स्थापित करने भूमि उपलब्ध कराने के लिए निजी औद्योगिक पार्क को 30 प्रतिशत सब्सिडी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उद्योगों के लिए रेडी और विकसित प्लॉट 60 दिनों के अंदर सुनिश्चित कर रहे हैं।

सरकार के पास आने की जरूरत नहीं

publive-image

सीएम साय ने कहा, हम यह सुनिश्चित कर रहे कि उद्योग स्थापना और संचालन में सरकारी हस्तक्षेप न्यूनतम हो और सेल्फ सर्टिफिकेशन या ऑनलाइन माध्यम से काम हो। इससे उद्योग के लिए आपको सरकार के पास आने की जरूरत नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम पर उनके सहयोग के लिए खड़ी रहेगी। सीएम ने निवेशकों को राज्य में उपलब्ध बेहतर बुनियादी ढांचे, कुशल मानव संसाधन और शांतिपूर्ण माहौल के बारे में विस्तार से बताया।

Advertisment

बस्तर क्षेत्र में निवेश पर स्पेशल इंसेंटिव

मुख्यमंत्री साय ने बताया, बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कोर सेक्टर की स्टील इकाइयों और अन्य उद्योगों को बड़ी राहत दी गई है। आयरन ओर पर 50% और कोयले पर 100% रॉयल्टी की छूट का प्रावधान है।

इसके साथ ही उद्योगों की ओर से चुकाए गए रॉयल्टी और राज्य को मिलने वाले सेस की प्रतिपूर्ति (मुआवजा) 15 साल तक की जाएगी। इसके अलावा ग्राम नियानार में 118 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।

IIM के छात्र होंगे इन्वेस्टमेंट मैनेजर

मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योगपतियों को राज्य सरकार की तरफ से विशेष सुविधा दी जा रही है। इसके लिए IIM रायपुर के साथ एमओयू कर वहां के पास आउट छात्रों को मुख्यमंत्री औद्योगिक इंटर्नशिप के तहत इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में पोस्टेड किया जा रहा है, जो घर बैठे प्रोसेस को सुगम बनाएंगे।

Advertisment

 ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा: अविवाहित लड़की पर हर माह एक हजार रुपए लेने का आरोप, SDM से शिकायत

आधुनिक तकनीकों में निवेश को प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में कई नए और आधुनिक तकनीकों का ध्यान रखा गया है। जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, ग्रीन हाईड्रोजन और डेटा सेंटर। इसके अलावा, आईटी, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र भी फोकस में होंगे।

इन क्षेत्रों में उद्योगों को 30 से 50 प्रतिशत तक सहायता मिलेगी। इसके अलावा कंपनियों को अपना काम शुरू करने के लिए 5 से 12 साल तक टैक्स में छूट दी जाएगी।

 ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में नौकरी बचाने रो रहे B.Ed शिक्षक: सहायक शिक्षक बोली- नौकरी दीजिए या इच्छामृत्यु दे दीजिए, हड़ताल जारी

Single Window System Cm Vishnu Dev Sai CG Investor Connect Investor Connect in Delhi CG New Industrial Policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें