Advertisment

CG Chit Fund Scam: 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराने वाला बिलासपुर से गिरफ्तार, करोड़ों के ठगी का मामला

CG Investment Fraud Case: बिलासपुर में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। चिटफंड कंपनी ने 1449 लोगों से 4.5 करोड़ की ठगी की। जानिए पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
CG Investment Fraud Case

CG Investment Fraud Case

हाईलाइट्स
  • निवेश के नाम पर ठगी करने वाला बिलासपुर से गिरफ्तार
  • देशभर में 70 हज़ार करोड़ से अधिक का कराया था निवेश
  • छत्तीसगढ़ के 1449 लोगों से करीब साढ़े 4 करोड़ की ठगी
Advertisment

CG Investment Fraud Case: बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आरोपी देशभर में 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराने के मामले में शामिल था।

गिरफ्तार आरोपी ने PACL चिटफंड कंपनी के जरिए निवेशकों को रकम दोगुनी करने का लालच दिया था। इस स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ के 1449 लोगों से लगभग 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई।

सात साल से फरार था कंपनी का डायरेक्टर

इस ठगी (CG Fraud Case) के मास्टरमाइंड कंपनी के डायरेक्टर पिछले 7 साल से फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी और अब आखिरकार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरमित सिंह (60 वर्ष), मौर्या इन्क्लेव, दिल्ली और सुब्रतो भट्टाचार्य (64 वर्ष), साउथ सिटी, गुरूग्राम, हरियाणा के नाम से हुई है।

Advertisment

[caption id="attachment_782622" align="alignnone" width="1062"]CG Investment Fraud Case गिरफ्तार आरोपी[/caption]

ये भी पढ़ें:   कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की सख्त समीक्षा, त्योहारों के मद्देनजर दिए अहम निर्देश

2018 में दर्ज हुआ था मामला

बता दें, गिरफ्तार किए गए आरोपी दिल्ली और पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं। इन पर अलग-अलग राज्यों में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि इस मामले में 2018 में रतनपुर थाने में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच जारी है और पुलिस अब अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा: चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से गिरफ्तार, 11,396 निवेशकों से की थी ठगी

CG Chit Fund Scam

CG Chit Fund Scam: छत्तीसगढ़ पुलिस ने 54.38 करोड़ की ठगी करने वाले विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर जितेंद्र बीसे को इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी पहचान छिपाकर और हुलिया बदलकर मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था। इस चिटफंड घोटाले में कुल 11,396 निवेशकों से ठगी की गई है। पुलिस ने मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

chhattisgarh news bilaspur news investment scam Bilaspur Police Chitfund Fraud 70 thousand crore scam Investment fraud case Fraud accused arrested Chitfund scam Investment fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें