CG Interstate ganja smuggling News: छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी रैकेट (CG Interstate Ganja Smuggling Racket) का पर्दाफाश किया है, जिसमें तस्कर 215 किलो गांजे को टाटा ट्रक में छिपाकर ओडिशा से महाराष्ट्र ले जा रहे थे। सोमनी पुलिस (Somni Police) ने इस बड़ी कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और करीब ₹46.75 लाख की संपत्ति (Seized Property) जब्त की है, जिसमें ट्रक, मोबाइल और मादक पदार्थ शामिल हैं।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बनाई योजना
सोमनी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टाटा ट्रक क्रमांक WB-23-E-4218 में गांजा (Ganja in Truck) छिपाकर ओडिशा से महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा है। ट्रक दुर्ग से होकर राजनांदगांव के जीई रोड (GE Road Rajnandgaon) से गुजरने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना सेमनी के सामने नाकाबंदी (Naka Bandi) कर दी और संदिग्ध ट्रक का इंतजार करने लगी।
तलाशी में बोरियों में छिपा मिला गांजा
कुछ ही देर में दुर्ग की ओर से आता हुआ ट्रक दिखा, जिसे (CG Interstate ganja smuggling News) रोककर चालक और परिचालक को हिरासत में लिया गया। गवाहों की मौजूदगी में जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ऊपर स्पंज आयरन (Sponge Iron) लदा हुआ मिला, लेकिन नीचे डाले के पिछले हिस्से में 8 प्लास्टिक की बोरियों में PVC टेप से लिपटा 215 किलो गांजा (215 Kg Ganja Seized) बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत ₹21.50 लाख बताई जा रही है।
पैसों के लालच में फंसे तस्कर
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कौशल फेरो मेटल प्रा.लि. से माल लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। रास्ते में संबलपुर के पास एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान उन्हें एक अजनबी ने बोरियों को पार्सल के रूप में ले जाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि प्रति बोरी ₹5,000 दिए जाएंगे। पैसों के लालच में तस्करों ने यह माल लोड कर लिया।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS Act Section 20(b) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गांजा, ट्रक (₹25 लाख) और मोबाइल (₹25,000) समेत कुल ₹46,75,000 की संपत्ति जब्त (Property Seized by Police) कर ली है। मामले की जांच अब भी जारी है और अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CG Train Cancelled News: रेलवे ने रद्द की 22 एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनें, कुछ के बदले रूट, यात्रियों को लगा झटका
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- भरत कुमार सिंह, पिता रमाधार सिंह, निवासी ताजपुर, जिला छपरा (बिहार)
- पुरन लाल लड़िया, निवासी ग्राम कुमरोड़ा (म.प्र.), वर्तमान में झांकड़पारा, संबलपुर (ओडिशा)
इन तस्करों का नेटवर्क ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक फैला हुआ प्रतीत हो रहा है, और पुलिस इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: CG Police Promotion News: छत्तीसगढ़ पुलिस में पदोन्नति की बड़ी खबर, 68 ASI बनेंगे SI, योग्यता सूची जारी
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।