Advertisment

CG INDUSTRY NEWS:सरकार के साथ हुआ जिन्दल पैन्थर सिमेंट का एमओयू, होगा तगड़ा निवेश

CG INDUSTRY NEWS:सरकार के साथ हुआ जिन्दल पैन्थर सिमेंट का एमओयू, होगा तगड़ा निवेश

author-image
Bansal News
CG INDUSTRY NEWS:सरकार के साथ हुआ जिन्दल पैन्थर सिमेंट का एमओयू, होगा तगड़ा निवेश

रायपुर: बेरोजगारी के बीच प्रदेशवासियों के रोजगार के साथ राष्ट्र की प्रगति को तेज गति देने के लिए जिन्दल पैन्थर सिमेंट (जेएसपी) रायगढ़ क्षेत्र में सीमेंट प्लांट लगाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक एमओयू हुआ है। जिसमें शासन की ओर से मनोज कुमार पिंगुआ (प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग) और जिंदल सिमेंट की ओर से (प्रदीप टण्डन अध्यक्ष जे.एस.पी.) ने हस्ताक्षर किए और इस एमओयू को वास्तविकता का स्वरूप दिया ।इसके साथ स्टील, ऊर्जा, माइनिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अग्रणी जिन्दल स्टील एंड पावर की सेवाओं में सीमेंट उत्पादन भी प्राथमिक रूप से जुड़ जाएगा।आपको बता दें कि उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर के सीमेंट प्लांट लगाने के इस फैसले से “लोहे से बना-लोहे सा बना” जिन्दल पैंथर नाम से मशहूर बाजार में अग्रणी सीमेंट ब्रांड की उपलब्धता बढ़ जाएगी। इस सीमेंट प्लांट से 25 लाख टन सीमेंट एवं 25 लाख टन क्लिंकर प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। पर्यावरण आवश्यकताओं और समय की मांग के अनुरूप प्लांट में ऊर्जा संरक्षण की भी व्यवस्था की गई है और 12 मेगावाट के वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम से यह प्लांट चलाकर “क्लीन एंड ग्रीन इंडिया” के सपनों के अनुरूप राष्ट्र के विकास को गति दी जाएगी। सीमेंट प्लांट लगने से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से हजारों रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है। इसके अलावा क्षेत्र में विकास की एक और बयार बहेगी।वहीं जिन्दल स्टील एंड पावर के प्रेसिडेंट प्रदीप टण्डन ने बताया कि यह सीमेंट प्लांट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो चेयरमैन नवीन जिन्दल की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।

Advertisment

मुख्य बिंदु-CG INDUSTRY NEWS

-जिन्दल पॅंथर सिमेंट प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़ में लगाएगा सीमेंट प्लांट

-जिन्दल पैंथर के नाम से बाजार में अग्रणी सीमेंट की उपलब्धता

-25 लाख टन सीमेंट एवं 25 लाख टन क्लिंकर प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य

-प्लांट में ऊर्जा संरक्षण की व्यवस्था, 12 मेगावाट के वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम से चलेगा प्लांट

CG INDUSTRY NEWS

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें