/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/OiDe7tDZ-CG-Weather-Update-2.webp)
CG Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने दस्तक दे दी है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। इससे राज्य में गर्मी और अधिक महसूस की जाएगी।
36 से 37 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/04/04/garmi-730-2_1712206148.jpg)
मौसम वैज्ञानिक बी.के. चिंधालोरे के मुताबिक, प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब ठंड की वापसी की कोई संभावना नहीं है, यानी ठंड पूरी तरह खत्म हो चुकी है और गर्मी का दौर शुरू हो गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी और सावधानियां
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2022/02/IMD-Raipur-164576839716x9.jpg)
बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर दोपहर के समय धूप से बचने और पर्याप्त पानी पीने की अपील की गई है, ताकि लोग डिहाइड्रेशन और लू से बच सकें।
रात में हल्की ठंड, लेकिन जल्द होगी समाप्त
हालांकि, बीते दिनों की तुलना में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री तक कम रहा है, जिससे रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है। लेकिन आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में वृद्धि होगी, जिससे ठंड पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में फिलहाल मौसम साफ रहेगा। यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है, ताकि वे बदलते मौसम के प्रभाव से बच सकें।
यह भी पढ़ें: CGBSE ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: परीक्षाओं से जुड़े सवालों का मिलेगा जवाब, विशेषज्ञों की टीम कर रही मार्गदर्शन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें