CG IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर और अन्य जिलों में अगले तीन दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। पश्चिम बंगाल में एक लो प्रेशर क्षेत्र का निर्माण हुआ है, जिसका प्रभाव तमिलनाडु पर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कई सिविल जजों का प्रमोशन और तबादला: 5 सेशन और 40 सिविल न्यायाधीशों का ट्रांसफर, देखें कौन कहां पहुंचा?
19 से 21 दिसंबर तक बारिश की संभावना
इस प्रभाव से छत्तीसगढ़ में भी मौसम में परिवर्तन हो सकता है। 19 से 21 दिसंबर तक पूर्वी छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, और प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन शीतलहर जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।
पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है, और यह ट्रेंड अगले चार दिनों तक जारी रह सकता है।
पश्चिम बंगाल में बने लो प्रेशर क्षेत्र का असर तमिलनाडु में ज्यादा देखने को मिलेगा, और इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में हवाओं की दिशा में भी बदलाव आएगा। 19 से 21 दिसंबर तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
रायपुर में पिछले 10 दिनों से बढ़ी ठंड
वहीं, राजधानी रायपुर में पिछले 10 दिनों से ठंड बढ़ी है, जिससे वूलन मार्केट के दुकानदारों में रौनक बढ़ गई है। लोग स्वेटर और मोटे जैकेट जैसी चीजें खरीद रहे हैं, और पैराशूट जैकेट की बिक्री भी बढ़ी है। दुकानदारों के अनुसार, दिसंबर में ग्राहकी अच्छी हो रही है, और रायपुर के लोग ठंड को लेकर सजग हैं।