Advertisment

रायगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 18 चक्का ट्रक से लाखों की अवैध लकड़ी और और स्कॉर्पियो जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Raigarh Illegal Wood Smuggling: रायगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,18 चक्का ट्रक से लाखों की अवैध लकड़ी और और स्कॉर्पियो जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
रायगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 18 चक्का ट्रक से लाखों की अवैध लकड़ी और और स्कॉर्पियो जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Raigarh Illegal Wood Smuggling: रायगढ़ (Raigarh) जिले में वन विभाग (Forest Department) की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करों (Illegal Wood Smugglers) पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात कुरमापानी और गोर्रा के बीच की गई, जहां एक 18 चक्का ट्रक में कीमती खैर और तेंदू की लकड़ी (Khair and Tendu Wood) अवैध रूप से भरी गई थी।

Advertisment

टीम ने मौके से ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान छुईपारा निवासी महेंद्र यादव (26 वर्ष) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब ट्रक में लकड़ी लोड की जा रही थी। कार्रवाई के बाद लकड़ी को उर्दना काष्ठागार (Urdana Depot) भेजा गया। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के PA के केक काटने पर एक्शन: MCB एसपी चंद्र मोहन हटाए गए, लगा ये गंभीर आरोप

स्कार्पियो में तस्करों की मौजूदगी, हरियाणा नंबर का वाहन जब्त

कार्रवाई के बाद वन अमले को सूचना मिली कि कुछ तस्कर कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास एक स्कॉर्पियो (Scorpio) वाहन में छिपे हैं। टीम वहां पहुंची तो तस्कर मौके से भाग निकले। स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर डीपो भेजा गया। वाहन का नंबर प्लेट हरियाणा (Haryana) पासिंग का बताया जा रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि तस्कर राज्य के बाहर से आए थे या बाहरी गिरोह से जुड़े हैं।

Advertisment

सूचना पर दबिश, जांच में जुटा वन विभाग

एसडीओ फॉरेस्ट (SDO Forest) ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि पाली से गोर्रा मार्ग पर अवैध लकड़ी की लोडिंग चल रही है। इस आधार पर टीम ने दबिश दी और मौके से ट्रक और स्कॉर्पियो दोनों जब्त किए। उन्होंने कहा कि लकड़ियों का घनमीटर माप (Volume Measurement) करने के बाद ही इसकी सही मात्रा और मूल्य का अनुमान लगाया जाएगा।

विभाग ने आरटीओ (RTO) को पत्र भेजकर वाहनों के मालिकों की जानकारी मांगी है। एसडीओ ने यह भी कहा कि अवैध तस्करी में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा, और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में फूड पॉइजनिंग से 5 की मौत: बस्तर सांसद महेश कश्यप का विवादित बयान, कांग्रेस और माओवाद को बताया जिम्मेदार

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें