Rajnandgaon Illegal Mining Case: राजनांदगांव जिले के मोहड़ गांव (Mohad Village) में हुए अवैध रेत खनन (Illegal Sand Mining) और गोलीकांड के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।
शुक्रवार 14 जून को पुलिस ने जेसीबी और हाईवा वाहन के मालिक अभिनव तिवारी (Abhinav Tiwari) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह इस अवैध खनन में शामिल था और उसे सब कुछ पहले से पता था।
यह भी पढ़ें: CG News: सीआरपीएफ कैंप पर माओवादी हमले के मामले में एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट, दो सीसीएम समेत 17 पर गंभीर आरोप
पहले ही दो आरोपी जा चुके हैं जेल
इससे पहले पुलिस ने जेसीबी चालक भगवती निषाद (Bhagwati Nishad) और संजय रजक (Sanjay Rajak) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। इन तीनों पर बसंतपुर थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं, आर्म्स एक्ट (Arms Act) और माइनिंग एक्ट (Mining Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विरोध करने पर चली गोलियां
घटना 11 जून की शाम करीब 7:30 बजे की है, जब गांव मोहड़ के पास नदी किनारे जेसीबी से रैम्प बनाकर अवैध रेत निकासी की जा रही थी। इसका विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों पर माफियाओं ने हमला कर दिया और गोलियां चला दीं। इस फायरिंग में रोशन मंडावी (Roshan Mandavi) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि जितेंद्र साहू और ओमप्रकाश साहू को भी चोटें आईं।
पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस, एक बुलेट का अगला हिस्सा, और जेसीबी व हाईवा वाहन (CG 08 AT 5089) जब्त किया है।
टीआई की भूमिका संदिग्ध, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सोमनी थाने के टीआई सत्यनारायण देवांगन (TI Satyanarayan Dewangan) की संदिग्ध भूमिका सामने आई। वीडियो में कथित तौर पर टीआई को घटना स्थल पर मौजूद दिखाया गया है लेकिन कार्रवाई नहीं करते हुए देखा गया। एसपी के निर्देश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अभी और गिरफ्तारी की तैयारी में पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। संभावना है कि इस रेत माफिया नेटवर्क में और भी बड़े नाम जुड़े हो सकते हैं, जिन पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई हो सकती है।