/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bTXsw3de-Chhattisgarh-News-25.webp)
IIIT Raipur Expansion: रायपुर (Raipur) में आयोजित मेक इन सिलिकॉन (Make in Silicon) नेशनल सिंपोजियम ऑन एनबलिंग इंडिजीनियस सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने उच्च शिक्षा और तकनीकी विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रायपुर के विस्तार के लिए सहमति दी है।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Choudhary) ने संस्थान की जरूरतों को रखते हुए कहा कि ट्रिपल आईटी रायपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्टल के निर्माण के लिए 50 से 100 करोड़ रुपए की आवश्यकता है, जिसे राज्य सरकार के आगामी बजट (Budget) में शामिल किया जाना चाहिए।
वित्त मंत्री ने रखी मजबूत दलील
वित्त मंत्री चौधरी ने मंच से मुख्यमंत्री साय को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रिपल आईटी रायपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर, हॉस्टल के लिए 50 से 100 करोड़ रुपए की जरूरत होगी, जिसे सरकार के बजट में शामिल किया जाए। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि वह मंच से इसकी घोषणा करें. इस दौरान वित्तमंत्री चौधरी ने स्टाफ की जरूरत को लेकर भी सीएम साय को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताई सहमति
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंच से ही इस मांग पर सहमति जताई और कहा “सरकार संस्थान के विस्तार और आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। जो भी जरूरी होगा, उसे पूरा किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रोफेसरों की कमी की जो बात रखी गई है, उस पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और तकनीकी शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा (Tank Ram Verma) मौजूद थे। मंच पर सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी (Semiconductor Technology) में भारत की आत्मनिर्भरता को लेकर विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में छात्रों और रिसर्चर्स (Researchers) ने भी मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से सवाल पूछे और सुझाव दिए।
ट्रिपल आईटी रायपुर बनेगा सेमीकंडक्टर इनोवेशन हब
सरकार का यह कदम छत्तीसगढ़ को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सरकार का यह वादा धरातल पर उतरता है, तो ट्रिपल आईटी रायपुर प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर इनोवेशन हब (Semiconductor Innovation Hub) बन सकता है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में कोचिंग सेंटर के स्टाफ की सरेराह गुंडागर्दी: पम्पलेट बांट रहे ट्यूटर को पीटा, पत्नी से भी की अभद्रता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें