Advertisment

CG IFS Transfer: प्रेम कुमार वन विकास लिमिटेड के एमडी बने, संजीता गुप्ता बनीं लघु वन उपज संघ की कार्यकारी संचालक

Chhattisgarh IFS Officers Transfer List (October 2025) Update: छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के प्रभारों में बदलाव किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रेम कुमार को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास लिमिटेड का प्रबंध संचालक (Managing Director) बनाया गया है।

author-image
BP Shrivastava
CG IFS Transfer

CG IFS Transfer

हाइलाइट्स

  • प्रेम कुमार बने छत्तीसगढ़ वन विकास के MD
  • संजीता गुप्ता बनीं लघु वन उपज  की ED
  • बदलाव से वन योजनाओं में तेजी आएगी
Advertisment

CG IFS Transfer List: छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के प्रभारों में बदलाव किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रेम कुमार को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास लिमिटेड का प्रबंध संचालक (Managing Director) बनाया गया है। वहीं, संजीता गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वन उपज संघ का कार्यकारी संचालक (Executive Director) नियुक्त किया गया है।

publive-image

ये भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting:10 अक्टूबर को साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी की तारीख समेत कई मुद्दों पर हो सकता है फैसला

सूत्रों के अनुसार, यह प्रशासनिक परिवर्तन विभागीय कार्यों की गति और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। नए पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों अधिकारी शीघ्र ही अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

Advertisment

वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इन बदलावों से राज्य में वन विकास और लघु वन उपज से जुड़ी योजनाओं के कार्यान्वयन में और तेजी आएगी।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ को केंद्र की सौगात: डोंगरगढ़-गोंदिया रेलवे लाइन के चौथे ट्रैक को मंजूरी, 84 किलोमीटर लंबा रेल मार्ग होगा तैयार

chhattisgarh news CG IFS Transfer IFS Officers Transfer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें