Advertisment

CG IAS : ट्रेनिंग के लिए मसूरी जाएंगे आईएएस, लिस्ट जारी

author-image
Bansal News
CG IAS : ट्रेनिंग के लिए मसूरी जाएंगे आईएएस, लिस्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 IAS के लिए मसूरी भेजा जाएगा। यहां ये अधिकारी मिड कॅरियर ट्रेनिंग के लिए 25 रुकेंगे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जिन आईएएस के लिए मंजूरी मिली है, उनमें 2008 से 2014 के IAS शामिल हैं। हालांकि, रायपुर के साथ अन्य चार कलेक्टरों के लिए अनुमति नहीं मिल सकी है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेनिंग में देशभर से 162 आईएएस शामिल होंगे। बताया गया कि 19 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

बता दें कि मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में आईएएस की मिड कॅरियर ट्रेनिंग होनी है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ के 15 आईए 15 आईएएस को इस ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। ट्रेनिंग के लिए चुने गए 2008 से 2014 तक के बैच के इन अफसरों के नाम की सूची भी जारी कर दी गई है। हालांकि, इससे पहले रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर व जांजगीर-चांपा के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए मंजूरी नहीं दी गई थी।

publive-image

publive-image

publive-image

Chhattisgarh raipur Mussoorie CG IAS CG IAS: IAS of Chhattisgarh will go to Mussoorie for training IAS of Chhattisgarh will go to Mussoorie IAS will be trained List released on Wednesday List released on Wednesday for IAS training mid career training आईएएस की होगी ट्रेनिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें