Advertisment

छत्तीसगढ़ में कई IAS अधिकारियों के तबादले: रवि मित्तल होंगे आयुक्त जनसंपर्क, इन जिलों के कलेक्टर भी बदले गए, देखें सूची

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में कई IAS अधिकारियों के तबादले: रवि मित्तल होंगे आयुक्त जनसंपर्क, इन जिलों के कलेक्टर भी बदले गए, देखें सूची

author-image
Harsh Verma
CG-IAS-Transfer

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में कई आईएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। रवि मित्तल को आयुक्त, जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं जन्मेजय महोबे को संचालक, महिला एवं बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही मोहला मानपुर और सूरजपुर के कलेक्टर भी बदले गए हैं। सूरजपुर कलेक्टर आईएएस रोहित व्यास जशपुर के नए कलेक्टर बनाए गए हैं. समान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एक साथ नहीं रहेंगे घोटाले के आरोपी: ढेबर, टुटेजा और त्रिपाठी अलग-अलग जेलों में होंगे शिफ्ट, जानें वजह

देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

रवि मित्तल- आयुक्त, जनसंपर्क

जन्मेजय महोबे- संचालक, महिला एवं बाल विकास (अतिरिक्त प्रभार)

जगदीश सोनकर- संयुक्त सचिव, मंत्रालय

एस.जयवर्धन- कलेक्टर, सूरजपुर

विजय दयाराम- प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (अतिरिक्त प्रभार)

तुलिका प्रजापति- कलेक्टर, मोहला मानपुर

रोहित व्यास- कलेक्टर, जशपुर

प्रतिष्ठा ममगाई- सीईओ, जिपं बस्तर

कुमार बिश्वरंजन- उपसचिव, मंत्रालय

जयंत नाहटा- सीईओ जिपं दंतेवाड़ा

मयंक श्रीवास्तव की सेवाएं गृह विभाग को लौटाई गई हैं

आदेश-

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें