CG IAS Transfer List 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज IAS अधिकारियों के तबादले (IAS Officer Transfer in Chhattisgarh) का बड़ा आदेश जारी (CG IAS Transfer List Order) किया। इस आदेश में नम्रता जैन (Namrata Jain IAS) को रायपुर की नई अपर कलेक्टर (Raipur Additional Collector) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे सुकमा जिला पंचायत में CEO के पद पर कार्यरत थीं।
जारी हुई तबादला सूची: देखें कौन गया कहां
सामान्य प्रशासन विभाग (GAD Chhattisgarh) द्वारा जारी आदेश के अनुसार:
- नम्रता जैन अब रायपुर अपर कलेक्टर होंगी। (Raipur Additional Collector IAS Posting)
- हेमंत रमेश नंदनवार बीजापुर से महासमुंद भेजे गए हैं।
- मुकुंद ठाकुर, कृषि विभाग से सुकमा जिला पंचायत CEO बनाए गए।
- नम्रता चौबे को बीजापुर जिला पंचायत CEO बनाया गया।
- प्रखर चंद्राकर अब गरियाबंद में C.E.O. होंगे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जमीन पर बढ़ते कब्जे: 4 लाख से अधिक वन अधिकार दावे खारिज, संसद में पेश हुई रिपोर्ट
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।